राम मंदिर पर फैसला पलटना चाहते हैं Rahul Gandhi : प्रमोद कृष्णम

स्वतंत्र समय, मुरादाबाद

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर आरोप लगाया है कि वह राम मंदिर पर फैसला पलटना चाहते हैं। सोमवार को यूपी के संभल में उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर का फैसला आया तो राहुल गांधी ने अपने करीबियों के साथ बैठक की थी। उसमें राहुल ने कहा था- कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वह एक सुपर पावर कमेटी बनाएंगे। यह कमेटी राम मंदिर के फैसले को वैसे ही पलट देगी, जैसे राजीव गांधी ने शाह बानो के फैसले को पलट दिया था।

Rahul Gandhi और उनकी टीम देश तोड़ना चाहती है

प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) और उनकी टीम देश को किसी न किसी बहाने से तोड़ना चाहती है। मैं कांग्रेस में 32 साल से ज्यादा समय तक रहा हूं। पहले की कांग्रेस और वर्तमान कांग्रेस में काफी फर्क है। प्रमोद कृष्णम ने कहा- मंदिर जाने से कोई हिंदू नहीं बन जाता या सिर्फ मस्जिद में जाने से कोई मुसलमान नहीं बन जाता। जो ईसा मसीह में विश्वास नहीं करता, वह ईसाई नहीं हो सकता। उसी तरह, जो भगवान राम से नफरत करता है, वह हिंदू नहीं हो सकता।

राहुल की टीम- देश को जाति, धर्म और भाषा के नाम पर बांट रही

प्रमोद कृष्णम ने कहा- कांग्रेस पार्टी की जब स्थापना हुई थी तो देशभक्त नेता थे। उस वक्त की कांग्रेस ने देश को जोडऩे का काम किया। महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने भारत को जोडऩे का काम किया। वर्तमान कांग्रेस देश को तोडऩा चाहती है। राहुल गांधी और उनकी टीम देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर तोडऩे में जुटी हुई है। इसलिए वह गलत बयानबाजी कर रहे हैं।