राहुल वायनाड गए, हम यहीं लड़ेंगे-मरेंगे: Shivraj Singh Chauhan

स्वतंत्र समय, भोपाल

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) ने विदिशा-रायसेन लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। शिवराज द्वारा दाखिल हलफनामे में बीते पांच महीने के दौरान उनकी संपत्ति में 21 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पत्नी साधनी सिंी की संपत्ति 15 लाख रुपए बढ़ी है।

Shivraj Singh Chauhan ने कहा, कांग्रेस का विसर्जन तय है

शिवराज सिंह चौहान  ( Shivraj Singh Chauhan ) पत्नी साधना सिंह के साथ शुक्रवार को रायसेन पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा में कहा- राहुल तो चले गए वायनाड, लेकिन हमने कहा- लड़ेंगे तो यहीं से, जीएंगे तो यहीं पर, मरेंगे तो यहीं पर। कांग्रेस का विसर्जन तय है। ये मोदी का विरोध करते-करते श्रीराम का विरोध कर बैठे। सभा के बाद शिवराज ने रथ में सवार होकर रोड शो किया। इसके बाद पत्नी के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने कहा-मैं नेता नहीं हूं। मैं तो आपका भाई हूं और बच्चों का मामा हूं। मैं आपके जैसा ही हूं। न तुमको कोई और है न हमको कोई ठोर है। बेटियों का दर्द नहीं सह पाता था, इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। बहनों के दुखों को देखते हुए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई।

Shivraj Singh Chauhan की संपत्ति में हुआ इजाफा

लोकसभा प्रत्याशी के रूप में शिवराज ( Shivraj Singh Chauhan ) द्वारा दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 3.42 करोड़ रुपए दर्शाई है, जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के दौरान बुधनी से प्रत्याशी के तौर पर जमा किए गए शपथ पत्र में अपनी चल-अचल संपत्ति 3 करोड़ 21 लाख रुपए बताई थी। शिवराज पर किसी बैंक का कोई कर्ज नहीं है, वहीं पत्नी साधना सिंह के पास एक करोड़ 17 लाख रुपए की चल और 4 करोड़ 39 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। साधना सिंह के नाम पर 64 लाख रुपए का कर्ज है। शिवराज के पास खुद की कार भी नहीं, लेकिन शस्त्र के रूप में एक रिवाल्वर है, उनके पास 96 तोला सोने के जेवर हैं और पत्नी साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोने के जेवर। यानि सीएम पद से हटने के बाद भी शिवराज की संपत्ति में 21 लाख रुपए का इजाफा इन पांच महीने के दौरान हुआ है।