जम्मू-कश्मीर में रुकी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा,सुरक्षा प्रदान करने में हुई चूक

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में रोक दी गयी है, कहा गया की सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान नही की गई

राहुल गांधी के निर्देशन में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के बनिहाल पहुंच चुकी है, यहां पहुंचने के बाद इस यात्रा पर रोक लगा दी गई. कांग्रेस ने इस यात्रा पर रोक लगाने के पीछे के कारणों का भी खुलासा किया है, कांग्रेस का कहना है कि यात्रा इसलिए रोक दी गई क्योंकि उचित सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है और बिना सुरक्षा के यात्रा करना संभव नही है इस मामले को लेकर राहुल गांधी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं

सुरक्षा को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि “कश्मीर के बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है. डी- एरिया से अचानक सुरक्षाकर्मियों की वापसी हुई.” ये आदेश किसने दिया? उन्होंने ये भी कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों को इस भूल के लिए जवाब देना चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं ना हो उसके लिए उचित कदम उठाने चाहिए, उन्होंने ये भी कहा की सुरक्षा नहीं मिल रही है, ऐसे में हम राहुल गांधी को इस तरह से आगे नहीं जाने दे सकते. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी जाना चाहते है तो तब भी नही जाने देगे.

इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कहना है कि राहुल गांधी आज सुबह काज़ीगुंड में हुई गंभीर सुरक्षा चूक पर अनंतनाग में दोपहर 2:30 बजे मीडिया के साथ प्रेस कांफ्रेंस की जिसके कारण उन्हें अंतिम समय में अपनी योजनाओं को बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

वहीं, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल का कहना है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन राहुल गांधी के निर्देशन में हो रही भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा है. सुरक्षा चूक केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के अनुचित और अप्रस्तुत रवैये का संकेत देती है.