राहुल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: Shivraj Singh Chauhan

स्वतंत्र समय, भोपाल

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के ग्राम मानोरा से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने जगदीश स्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। साथ ही गंजबासौदा में रोड-शो किया। शिवराज ने कहा-हम राजनीति में केवल दो ही उद्देश्यों से हैं। पहला देश की सेवा और दूसरा जनता की सेवा। मैं आपकी जिंदगी बेहतर बनाने में अपनी अंतिम सांस तक लगा दूंगा, किसी पद की ख्वाहिश नहीं है।

Shivraj Singh Chauhan ने राहुल पर पलटवार किया

पूर्व सीएम शिवराज ( Shivraj Singh Chauhan ) ने राहुल गांधी की अमर्यादित भाषा पर पलटवार करते हुए कहा-राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, ये भारत के संस्कार नहीं है। पीएम नरेन्द्र मोदी के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करना यही दर्शाता है कि कांग्रेस बौखलाई है, उसका अस्तित्व समाप्त होने वाला है। हार का डर ऐसा है कि वो सीट छोडक़र भाग रहें हैं। उस बौखलाहट में उन्होंने दिमागी संतुलन खो दिया है। राहुल को मानसिक उपचार कराने की आवश्यकता है, उनका इलाज होना चाहिए।

पता नहीं कांग्रेस की कहां की सोच हैः Shivraj Singh Chauhan

पूर्व सीएम ( Shivraj Singh Chauhan ) ने कहा-राहुल के राजनीतिक गुरु कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा कह रहे हैं कि अमेरिका में एक कानून बना है, जिसके तहत आपके मरने के बाद आपकी अर्जित की हुई सम्पत्ति का 55 प्रतिशत हिस्सा सरकार के खाते में चला जाएगा। इस पर शिवराज ने कहा-ये भारत है, यहां तो मां-बाप पेट काट-काट कर बेटे-बेटियों के लिए थोड़ा बहुत बचा पाते हैं और कांग्रेस कह रही है कि, हम मर गए तो 55 प्रतिशत सरकार के खाते में जाएंगे और तुम्हारे बच्चों को 45 प्रतिशत ही मिलेगा। ये पता नहीं कहां की सोच है। कांग्रेस की बुद्धि पर मंथरा बैठ गई है, उलटे-सीधे फैसले कर रहे हैं। राहु-केतु दोनों ही कांग्रेस की कुंडली में बैठ गए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में बचा क्या है। उनकी सबसे बड़ी नेता मैडम सोनिया हार के डर से चुनाव नहीं लड़ रही है, उन्होंने राज्यसभा में बैकडोर से एंट्री ले ली है। राहुल गांधी अमेठी छोडक़र वायनाड चले गए हैं। रणछोड़दास बन गए हैं। शिवराज ने गुरुवार को करीब 80 गांवों में जन आशीर्वाद यात्रा कर लोगों से आशीर्वाद मांगा।