Indian Railway का त्यौहार पर बड़ा तोहफा अब लोगो को घर जाने में नहीं होगी मुश्किल
Indian Railway हर साल लगभग सभी त्योहारों पर देशवासीयों को आवागमन में सुविधा के लिए स्पेशल Train चलाती है और इस बार भी होली नजदीक आते ही लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर दिखाई देनी शुरू हो जाती है। वजह है अपने घर जाने के लिए कन्फर्म टिकट के लिए जद्दोजहद। इसके बावजूद उन्हें ट्रेन का टिकट नहीं मिलता है। त्योहारों के मौसम में लोगों की घर जाने की समस्या को रेलवे ने दूर कर दिया है। चूंकि मध्यप्रदेश और बिहार को जोड़ने वाली सीधे ट्रेनों की संख्या कम है, यही वजह है कि होली के पर्व को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया गया है।
जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को रेलवे ने ध्यान में रखा है। इस वजह से रेलवे ने इस बार कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इस बार रेलवे बिहार और मध्य प्रदेश रूट के लिए भी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेने चला रहा है।
देखिए ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या 02191/02192 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली सुपरफास्ट स्पेशल jabalpur-danapur Train no: 02191/02192
गाड़ी संख्या 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमालपति होली सुपरफास्ट स्पेशल Ranikamlapati-Danapur Train no:02155/02156
गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशलKota-Danapur Train no: 09817/09818
गाड़ी संख्या 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल Pune-Danapur Train no: 01123/01124
गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक -समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल Lokmanya Tilak-samastipur Train no: 01043/01044
यहां से करें बुकिंग
अगर आप भी घर जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आप इन ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC के जरिए ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है। इसके अलावा आप स्टेशनों पर कॉउंटर से भी टिकट बुक कर सकते है।