स्वतंत्र समय, भोपाल
ट्रेन दुर्घटना में अत्यंत गंभीर रूप से घायल दो बाघ शावकों ( cub ) को मिडघाट रेल्वे लाइन बुधनी से रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। दोनों बाघ शावकों में से एक बाघ शावक जो कि रेस्क्यू की तारीख से ही भोजन नहीं ले रहा था की मंगलवार सुबह मृत्यु हो गई।
cub का लगातार किया जा रहा था उपचार
गौरतलब है कि उक्त दोनों बाघ शावकों ( cub ) का वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा 17 जुलाई को स्वास्थ्य परीक्षण एव एक्सरे किया गया था। उसका उपचार भी लगातार किया जा रहा था। दूसरे घायल बाघ शावक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। हालांकि, वह अल्प मात्रा में भोजन ले रहा है लेकिन उसका भी पिछला हिस्सा काम नहीं कर रहा है एवं उसकी स्थिति में भी वांछित सुधार परिलक्षित नहीं हो रही है। मृत बाघ शावक का पोस्टमार्टम डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ रजत कुलकर्णी वाइल्ड र्लाफ एसओएस वन विहार एवं डॉ. प्रशात देशमुख ने संयुक्त रूप से किया। पोस्टमार्टम उपरांत मृत बाघ शावक का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार कर दिया गया।