Railway News: एमपी के रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, अब हर दिन दौड़ेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी, रंग लाई सिंधिया की मेहनत

Railway News: भारतीय रेलवे लगातार अपनी सेवाओं को विस्तार दे रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। रेलवे ने ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अब हर दिन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पहले सप्ताह में केवल पांच दिन चलती थी, लेकिन अब 26 मई 2025 से यह सभी सातों दिन उपलब्ध होगी।

हर दिन की यात्रा अब होगी आसान

रेलवे के इस नए फैसले से ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और भोपाल के यात्रियों को खासा फायदा होगा। डेली ट्रेन सेवा से अब यात्रियों को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए अधिक विकल्प और सुविधा मिल सकेगी। इसका सीधा असर व्यापार, नौकरी, शिक्षा और निजी यात्राओं पर पड़ेगा।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की पहल का असर

इस ट्रेन सेवा को प्रतिदिन शुरू करने में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका अहम रही है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह सेवा उनके अनुरोध पर रेलवे मंत्रालय ने मंजूर की है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

भोपाल-ग्वालियर के बीच अब मजबूत होगा रेल संपर्क

गाड़ी संख्या 12197/12198, जिसे पहले इंटरसिटी एक्सप्रेस कहा जाता था, अब सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में रोजाना चलेगी। यह ट्रेन भोपाल से ग्वालियर के बीच बीना और गुना होकर चलती है और लगभग 389 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी रफ्तार औसतन 61 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सुविधाओं में मिलेगा बड़ा फायदा

इस ट्रेन में 12 कोच होते हैं, जिनमें सामान्य और आरक्षित श्रेणियां शामिल हैं। इसके डेली संचालन से यात्रियों को न सिर्फ अधिक सीटें उपलब्ध होंगी, बल्कि सफर भी अधिक सुगम और समयबद्ध हो सकेगा। इससे छात्रों, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को सबसे अधिक राहत मिलेगी।

रेलवे बोर्ड का आदेश जारी, बुकिंग जल्द शुरू

रेलवे बोर्ड ने इस सेवा को लेकर आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया है। 26 मई से यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे पहले से टिकट आरक्षित करें, ताकि भीड़ से बचा जा सके और यात्रा आरामदायक बनी रहे।