स्वतंत्र समय, इंदौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधुनिक और तेज रेलवे के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन (railway station) का वर्चुअली भूमिपूजन किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41 हजार करोड़ की लागत से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के शिलान्यास, उद्घाटन समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर से शामिल हुए।
प्रदेश के 33 से अधिक railway station के पुनर्विकास
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के 33 से अधिक रेलवे स्टेशनों (railway station) के पुनर्विकास की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में 77 हजार करोड़ रुपए के निर्माण कार्य जारी हैं, प्रदेश में रेलवे सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है, और हमें नई तकनीक और नई व्यवस्थाओं के साथ विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन एवं रेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर जिले की जन आभार यात्रा में शामिल हुए। केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित किया।
भोपाल-सीहोर-रायसेन, भोपाल-विदिशा, उज्जैन-इंदौर ट्विन सिटी के रूप में विकसित होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उद्योग, रोजगार में बढ़ोत्तरी के साथ ही महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए कई योजनाएं चलाईं जा रही है। किसी भी योजना के लिए धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीहोर नगर पालिका द्वारा उनके सम्मुख रखे गए प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि भोपाल और सीहोर का विकास समन्वित रूप से ट्विन सिटी के आधार पर होगा। दोनों नगरों को जोडक़र आवागमन के साधन, आवासीय परियोजनाएं और रोजगार के अवसरों के समग्र विकास की योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उज्जैन-इंदौर, उज्जैन-देवास, भोपाल-विदिशा, भोपाल-सीहोर-रायसेन जिले अमृत काल में 2047 तक ट्विन सिटी के रूप में विकसित किए जाएंगे।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास करेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास और प्रगति से दुनिया में देश का नाम स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि धारा 370 की समाप्ति और मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति बड़ी उपलब्धियां है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्षों में देश चहुंमुखी विकास करेगा, अंतरिक्ष में और अधिक उपलब्धियों के साथ ही गरीबों और महिलाओं के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
डबल इंजन की सरकार से हम समर्थ और सक्षम राज्य की ओर अग्रसर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश विकास की पटरी पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश देश के मध्य में स्थित है, रेलवे अधोसंरचना के विकास की यहां बहुत संभावनाएं हैं। यहां देश की दो प्रमुख रेलवे लाइनें तो संचालित हैं हीं, इसके साथ ही सीहोर होकर रामगंज मंडी तथा बुधनी की रेल लाइन बिछाने के कार्य को भी गति दी जा रही है। रेलवे अधोसंरचना के विकास को तेजी से पूरा किया जाएगा, इससे प्रदेश के विकास को और भी गति मिलेगी। हम समर्थ और सक्षम राज्य के लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं।
Railway Station से एक लाख से ज्यादा यात्री रोज करेंगे ट्रैवल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंदौर के नए रेलवे स्टेशन (Railway Station) का वर्चुअल भूमिपूजन किया। एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला यह स्टेशन अगले 42 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि यह इंदौर के आने वाले 50 सालों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नए बनने वाले रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान स्टेशन से 10 गुना ज्यादा होगा। साथ ही, यहां से एक लाख से ज्यादा यात्री प्रतिदिन ट्रैवल कर पाएंगे और 500 से ज्यादा कारों की पार्किंग की जगह भी होगी। सांसद शंकर लालवानी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए कहा कि नया रेलवे स्टेशन इंदौर की गरिमा के अनुरूप जीरो वेस्ट स्टेशन बनाया जाएगा। साथ ही, इंदौर स्टेशन पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे और रोजाना की बिजली जरूर का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से ही आएगा। सांसद लालवानी ने बताया कि पहले चरण में करीब 492 करोड रुपए खर्च होंगे और साल 2027 में यह स्टेशन शुरू हो जाएगा। नया स्टेशन आधुनिक होगा और यहां पर 26 लेफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे। कार्यक्रम मे पूर्व महापौर व वर्तमान विधायिका श्रीमती मालिनी गौड़ जी, विधायक मधु वर्मा जी, क्षेत्रीय विधायक गोलु शुक्ला जी, जिला अध्यक्ष घनश्याम नरोलीया जी, रेलवे एक्सपर्ट अजित नारंग जी, प्रदेश पदाधिकारी नरेंद्र सलूजा जी,दीपक जैन जी, पार्षद गण कंचन गिदवानी, मुद्रा शास्त्री, पंखुड़ी जैन व गड़मान्य नागरिकगण मुख्य रूप से उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालयों से आये बच्चो नें मन मोहक प्रस्तुति दी, व रेलवे के हाइटेक स्वरुप पर चित्रकारी प्रदर्शित की। सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी, कमल गोस्वामी, कमल आहूजा, रितेश पाटनी,संतोष वाधवानी,कपिल जैन, संकल्प वर्मा, डॉ श्रुति, विनोद सहगल,डॉ राकेश शर्मा, राकेश अग्रवाल, जीतेन्द्र जटिआ, विनोद चंदानी, उनमित नारंग व साथीगण उपस्थित थे
प्रदेश के 33 Railway Station का होगा पुनर्विकास
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के रेलवे स्टेशनों की पुनर्विकास परियोजनाओं की शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया गया, उनमें सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवाँ, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं।