रेलवे ने पुणे से सांगानेर के बीच चलाई विंटर स्पेशल ट्रेन, रतलाम सहित इन 15 स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

Ratlam News : सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation) में रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। रेलवे प्रशासन ने पुणे और सांगानेर के बीच एक विशेष ट्रेन (Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। यह कदम त्योहारी सीजन और नए साल के मौके पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।
रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे लगाएगी। सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन रतलाम मंडल से होकर गुजरेगी, जिससे मध्य प्रदेश और राजस्थान के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
पुणे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 01405 पुणे-सांगानेर स्पेशल ट्रेन पुणे स्टेशन से तीन तारीखों पर रवाना होगी। यह ट्रेन 19 दिसंबर 2025, 26 दिसंबर 2025 और 02 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को पुणे से सुबह 9:45 बजे चलेगी।
यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान अगले दिन सुबह 6:45 बजे सांगानेर स्टेशन पहुंचेगी। रतलाम के यात्रियों के लिए यह ट्रेन शुक्रवार रात 10:35 बजे स्टेशन पर आएगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद 10:45 बजे सांगानेर के लिए रवाना हो जाएगी।
वापसी में सांगानेर से पुणे का समय
वापसी यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 01406 सांगानेर-पुणे स्पेशल ट्रेन निर्धारित की गई है। यह ट्रेन सांगानेर से 20 दिसंबर 2025, 27 दिसंबर 2025 और 3 जनवरी 2026 (शनिवार) को सुबह 11:35 बजे प्रस्थान करेगी।
पुणे पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 9:30 बजे तय किया गया है। वापसी में यह ट्रेन शनिवार शाम 7:10 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचेगी और 7:20 बजे पुणे के लिए आगे बढ़ जाएगी। यहाँ भी इसका स्टॉपेज 10 मिनट का रखा गया है।
इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के ठहराव कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर दिए हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लोनावला, कल्याण, भिवंडी रोड, बोईसर और पालघर स्टेशनों पर रुकेगी।
इसके अलावा गुजरात और राजस्थान के प्रमुख स्टेशनों जैसे वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा और सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भी इसका कमर्शियल स्टॉपेज दिया गया है। इन अतिरिक्त फेरों से लंबी वेटिंग लिस्ट से जूझ रहे यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की उम्मीद है।