Bhopal News : नए साल के जश्न और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बढ़ती भीड़ और वेटिंग लिस्ट की समस्या को कम करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने कुल 6 विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल से होकर गुजरेंगी, जिससे पुणे, मुंबई और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को सीधा फायदा होगा।
रेलवे के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों में तीन वन-वे ट्रिप और तीन साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रिप शामिल हैं। इनका स्टॉपेज भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम और बीना जैसे प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया है। इससे मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होगी और त्योहारों के सीजन में सफर आसान हो सकेगा।
मुंबई और पुणे से प्रयागराज के लिए खास इंतजाम
महाकुंभ और साल के अंत में होने वाली छुट्टियों के कारण प्रयागराज रूट पर भारी दबाव रहता है। इसे देखते हुए मध्य रेलवे ने तीन वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। ये सभी ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।
सीएसएमटी–प्रयागराज अनारक्षित स्पेशल (26 दिसंबर): ट्रेन नंबर 01007 मुंबई सीएसएमटी से 26 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसमें केवल जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे, जो सामान्य यात्रियों के लिए काफी किफायती साबित होंगे। यह ट्रेन इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों पर रुकेगी।
पुणे–प्रयागराज स्पेशल (27 और 31 दिसंबर): पुणे से प्रयागराज के लिए दो विशेष ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 01411 (27 दिसंबर को) और ट्रेन नंबर 01499 (31 दिसंबर को) रात 7:55 बजे पुणे से रवाना होंगी। ये ट्रेनें तीसरे दिन रात 2:10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी। इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल क्लास दोनों की सुविधा मिलेगी और ये भी इटारसी, भोपाल, बीना रूट से गुजरेंगी।
रानी कमलापति–पुणे के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन
भोपाल और पुणे के बीच यात्रा करने वालों के लिए रेलवे ने एक अतिरिक्त सुविधा दी है। रानी कमलापति स्टेशन से पुणे के हडपसर स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
शेड्यूल और टाइमिंग:
- ट्रेन नंबर 02156 (रानी कमलापति–हडपसर): यह ट्रेन 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक हर शनिवार सुबह 8:40 बजे रानी कमलापति से चलेगी। यह अगले दिन रात 12:10 बजे पुणे (हडपसर) पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 02155 (हडपसर–रानी कमलापति): वापसी में यह ट्रेन हर रविवार सुबह 7:50 बजे पुणे से रवाना होगी और उसी रात 11:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों पर भी दिया गया है। इससे इन शहरों के यात्रियों को पुणे जाने के लिए भोपाल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यात्रियों को मिलेगी सीधी राहत
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से नियमित ट्रेनों पर दबाव कम होगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी की शुरुआत में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे में मुंबई, पुणे और यूपी की तरफ जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। खासकर महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए अनारक्षित और स्लीपर कोच वाली ट्रेनें काफी मददगार साबित होंगी।