रेलवे ने गर्भवती महिला यात्री को दिलाई चिकित्सीय सुविधा

आरपीएफ स्टॉफ द्वारा तत्काल गर्भवती महिला यात्री को अटेंड कीया गया.

जबलपुर 08 फरवरी। पश्चिम मध्य रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सरंक्षा को मजबूती प्रदान करने में हमेशा तत्पर रही है। पमरे के रेल सुरक्षा बल द्वारा “सेवा ही संकल्प” की अपनी शपथ को आगे बढ़ाते हुए “ऑपरेशन सेवा”, “ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते”, “ऑपरेशन जीवन रक्षा”, “ऑपरेशन मातृशक्ति”, “ऑपरेशन अमानत”, एवं “ऑपरेशन उपलब्ध” जैसे अभियानों का संचालन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में “ऑपरेशन मातृशक्ति” के तहत जबलपुर मण्डल में आरपीएफ पोस्ट कटनी के आउट पोस्ट कटनी मुड़वारा पर दिनांक 07.02.2023 को उप निरीक्षक अमित बामनिया एवं स्टेशन डियूटी स्टाॅफ महिला आरक्षक सविता पटेल के साथ कटनी मुड़वारा स्टेशन में चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस मे यात्रारत एक यात्री विरेंद्र चौधरी जो ट्रेन के ठहराव समय पर प्लेटफार्म पर उतरे जो बहुत घबराए हुए थे और बताया कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा का बहुत असहनीय दर्द हो रहा है। आरपीएफ स्टॉफ द्वारा तत्काल महिला यात्री को अटेंड किया गया प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला यात्री नाम सपना चौधरी, निवासी ग्राम इटमा टमाटर मंडी मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश जो अपने पति के साथ जनरल डिब्बे में नासिक से सतना तक यात्रा कर रही थी।

गर्भवती महिला को आरपीएफ महिला व अन्य महिला यात्रियों के द्वारा मदद कर कोच में ही डिलीवरी कराई गई। तत्पश्चात पीड़ित महिला यात्री को गाड़ी से उतारकर बाहर लाया गया, और आकस्मिक सेवा एंबुलेंस 108 से महिला आरक्षक सविता पटेल के साथ जिला अस्पताल कटनी के लिए भेजा गया। जहाँ डॉक्टर ने माँ व बच्चा की जाँच करने पर दोनों को स्वस्थ बताया गया। यात्री ने आरपीएफ व रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेल सुरक्षा बल की त्वरित कार्यवाही कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर