रेलवे ने घटाई वन्दे भारत ट्रेन की स्पीड, 160 से घटाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की गई

भारतीय रेलवे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही कुछ रास्तों पर वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस के साथ प्रीमियम ट्रेनों की स्पीड को अभी 160 किमी प्रति घंटे से घटाकर 130 किमी प्रति घंटे कर देगा।

रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 12050/12049 दिल्ली-झांसी-दिल्ली गतिमान एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22470/22469 दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20172/20171 दिल्ली-रानी कमलापति-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12002/12001 दिल्ली-रानी कमलापति-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड कम करने को कहा है।

प्रस्ताव के मुताबिक,'”सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वांछित” था, गतिमान और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड 160 किमी प्रति घंटे से कम करके 130 किमी प्रति घंटे होगी, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस की स्पीड 150 किमी प्रति घंटे से कम करके 130 किमी प्रति घंटे होगी। इन ट्रेनों की स्पीड कम होने से इनके चलने का वक़्त करीब 25-30 मिनट बढ़ जाएगा।