रेलवे ने थमाया नोटिस, 200 परिवारों की उड़ी नींद

स्वतंत्र समय, संतहिरदाराम नगर

संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य को लेकर सीआरपी के आसपास के करीब 200 परिवारों को रेलवे ने जमीन खाली करने का नोटिस दिया है। इस नोटिस के बाद से रहवासियों में हड़कंप मचा हुआ है उनकी रातों की नींद उड़ गई है। सोमवार को सभी रहवासी विधायक रामेश्वर शर्मा से मिले और उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया।

पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल ने दिया है नोटिस

रहवासियों ने कहा कि सीआरपी के पास संत हिदाराम नगर में पिछले 70 सालों से लगभग 200 परिवार स्वतंत्रता के बाद शरणार्थियों के तौर पर प्रस्तावित भूमि पर निवासरत हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि सिंधी परिवार को मालिकाना हक दिया जाएगा एवं पुर्नस्थापना करने के आदेश संबंधित विभाग और अधिकारियों को दिए गए थे और विधायक द्वारा वर्तमान में कई परिवारों को पट्टे भी वितरित किए गए थे। हम निवासियों द्वारा समय-समय पर बिजली का बिल, पानी का बिल एवं अन्य सभी देयकों का भुगतान भी संबंधित विभागों को किया जाता है राशन कार्ड, वोटर आई.डी एवं आधार कार्ड के साथ-साथ अन्य दस्तावेज भी इसी निवास के आधार पर शासन द्वारा बनाए गए हैं। लेकिन 10 फरवरी को सहायक मण्डल अभियंता कार्यालय पश्चिम मध्य रेल्वे भोपाल द्वारा सभी रहवासियों को नोटिस दिया गया है और 10 दिन के अंदर हटाए जाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं भी चल रही है और इसके अलावा भी बच्चों की परीक्षाएं भी करीब है। इस मकान के अलावा अन्य कोई निवास का स्थान नहीं है जहां पर यह अपने परिवार के साथ निवास कर सकें ऐसे में हम लोग के समक्ष एक बहुत बड़ी समस्या है हम सभी बेघर हो जाएंगे। इसलिए हमारी मांग है कि हमारे परिवार और बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यहां रहने के लिए स्थायी किया जाए।