स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल में सोमवार दोपहर तेज बारिश ( Rain ) हुई। कोलार इलाके में तेज आंधी भी चली। सुबह से शहर में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है। इससे पहले रविवार को भी दिनभर धूप-छांव और बूंदाबांदी के बाद शाम को तेज बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 11 अप्रैल तक भोपाल में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। 9 अप्रैल को असर ज्यादा रहेगा। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आने की वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। इसका असर भोपाल में भी दिखाई दे रहा है।अप्रैल महीने में भोपाल में तेज गर्मी और बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 साल में टेम्प्रेचर 42 से 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि 2014 से 2023 के बीच 10 में 7 साल बारिश भी हो चुकी है।
पिछले साल 22.6 मिमी से ज्यादा Rain हुई थी
वर्ष 2014 से 2023 के बीच 7 साल बारिश ( Rain ) हुई है। साल 2016, 2017 और 2022 को बारिश नहीं हुई थी, जबकि पिछले साल 22.6 मिमी यानी, पौन इंच से अधिक पानी गिरा था। मध्यप्रदेश में फिर ओले-बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। सागर और नर्मदापुरम में दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदल गया। छिंदवाड़ा, सिंगरौली, सागर के गौरझामर, देवरी और नर्मदापुरम के बनखेड़ी सहित आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।वहीं, भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में बारिश हुई। रायसेन, सीहोर और विदिशा में भी बारिश हुई है। भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक अगले चार दिन 11 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में हल्की बारिश होती रहेगी। अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी भी आ रही है।
भोपाल, सीहोर कटनी में ओलावृष्टि का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल, सीहोर, बैतूल, रायसेन के सांची और भीमबेटका, सागर, दमोह, मंडला, सिवनी, कटनी, मैहर और सीधी में आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि होने का भी अनुमान जताया है। यहां 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। सिंगरौली, उमरिया और नर्मदापुरम में शाम के समय बारिश हो सकती है। शाजापुर, विदिशा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, सतना, जबलपुर, रीवा, शहडोल आदि। अनूपपुर और पन्ना जिलों में भी हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।