रतलाम में बारिश बनी आफत, 8 लेन एक्सप्रेस-वे रोड का एक हिस्सा धंसा

Ratlam News : मध्यप्रदेश के रतलाम अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ किसानों की फसलें पूरी तरह से खराब हो गई है, तो वहींं ग्रामीण इलाकों में कुछ गांव बारिश के चलते डूब गए। केवल इतना ही नहीं भारी बारिश से सरकारी प्रोजेक्ट को भी क्षति पहुंची है।

रतलाम से बन रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस रोड का साइड का एक हिस्सा बारिश से धंस गया, जिसे अब दोबारा बनाया जा रहा है।  8-लेन एक्सप्रेस के अधिकारियों का कहना है कि जो हिस्सा धंसा है, वो रोड़ नही है। दरअसल, वह रोड के साइड का एक हिस्सा गेबियन वॉल है, जो कि बारिश के चलते धंस गई है। हालाकि इससे मार्ग किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुआ है।

रोड क ये हिस्सा धामनोद से पंचेड़ जाने वाले रास्ते के बीच से गुजर रहे 8 लेन ब्रिज के पास है। फिलहाल रोड का जो हिस्सा धंसा है, उसका वीडियो भी सामना आया है। गेबियन वॉल के लिए कर्मचारी उस पर वापस काम करते हुए दिखाई दे रहे है।
आपको बता दें कि दिल्ली से मुबई तक एक लाख करोड़ रूपए की लागत से 1350 किलोमीटर लंबा एक्स्प्रेस वे बनाया है। इस एक्सप्रेस वे का 245 किलोमीटर लंबा हिस्सा मंदसौर, रतलाम और झाबुआ क्षेत्र से होकर गुजर रहा है। मध्यप्रदेश में 245 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे निर्माण पर 11 हजार 183 करोड़ रूपए का खर्च हुआ है। इसके बावजूद हाल ही में हुई लगातार बारिश ने निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी है। 
अब इस प्रोजेक्ट में रोड के किनारे पर मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए कर्मचारी पत्थरों को लोहे के तार से बांधकर वापस गेबियन वॉल बना रहे है। रोड के किनारे से गेबियन वॉल को सुधारने के लिए सभी पत्थरों और मिट्टी को निकालकर दोबारा नए सिरे से सुधारा जा रहा है।