मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार के 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश दर्ज की गई। शहडोल जिले में जहां अति भारी वर्षा हुई, वहीं दमोह, बैतूल, धार, रायसेन, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल और उज्जैन सहित कई जिलों में लगातार भारी बारिश देखने को मिली। बाकी जिलों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा।
दिनभर का मौसम और तापमान
गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक विभिन्न जिलों में अलग-अलग मात्रा में वर्षा दर्ज की गई। दतिया में 0.2 मिमी, ग्वालियर में 14 मिमी, इंदौर में 1 मिमी, श्योपुर में 7 मिमी, उज्जैन में 0.4 मिमी, जबलपुर में 6 मिमी, खजुराहो में 27 मिमी, मंडला में 0.7 मिमी, रीवा में 0.6 मिमी, टीकमगढ़ में 9 मिमी, उमरिया में 5 मिमी और बालाघाट में 0.4 मिमी पानी गिरा। बारिश के बावजूद अधिकतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं हुई। भोपाल में 31 डिग्री, ग्वालियर में 34.5 डिग्री, इंदौर में 29.7 डिग्री, उज्जैन में 30.5 डिग्री, छिंदवाड़ा में 29.5 डिग्री, जबलपुर में 31 डिग्री और खजुराहो में 34.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
पिछले 24 घंटे की बारिश के आंकड़े
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कई जिलों में अच्छी खासी वर्षा दर्ज की गई। बैतूल में 3.2 मिमी, भोपाल में 9.6 मिमी, दतिया में 0.3 मिमी, गुना में 0.2 मिमी, ग्वालियर में 7.8 मिमी, नर्मदापुरम में 1.6 मिमी, इंदौर में 56.8 मिमी, पचमढ़ी में 8.6 मिमी, रायसेन में 20.2 मिमी, उज्जैन में 46 मिमी, छिंदवाड़ा में 15.8 मिमी, दमोह में 1 मिमी, जबलपुर में 0.3 मिमी, खजुराहो में 18 मिमी, नरसिंहपुर में 1 मिमी, नौगांव में 5 मिमी, रीवा में 41.2 मिमी, सतना में 21 मिमी, सिवनी में 43.2 मिमी, सीधी में 2.6 मिमी, टीकमगढ़ में 32 मिमी और उमरिया में 48.6 मिमी पानी बरसा।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, पन्ना, छतरपुर और पांढुर्णा में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं राजधानी भोपाल जिले में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।