मप्र में कई जिलो में बारिश | भोपाल,इंदौर,रतलाम में गिरे ओले | सड़क पर बिछी सफ़ेद चादर

भोपाल – मप्र में पिछले लगभग 2-3 दिनों से मौसम लगातार खराब हो रहा है और जैसी आशंका थी वही हुआ मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर बताया था की अगले 4 दिन तक बारिश और ओले गिरने की सम्भावना है और आज मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ , पुरे मप्र में मौसम ख़राब था लेकिन आज शाम इंदौर,भोपाल,रतलाम सहित कई जिलो में बारिश हुयी और मंदसौर शहर समेत मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, बोतल गंज, सीतामऊ क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। पिपलिया मंडी और मल्हारगढ़ में तो सडक पर ओलों की सफ़ेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल गिर गई है।

इंदौर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे और शाम होते होते कई इलाको बूंदाबांदी हुई और आसपास के क्षेत्रो में बारिश हुयी

भोपाल के 2 दर्जन इलाको में बिजली गुल

तेज़ बिजली के साथ हवाओ ने बिजली व्यवस्था को तोड़कर रख दिया भोपाल 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर बिजली की सप्लाई बाधित हुयी है ,तुलसीनगर इलाके की बिजली बंद हो गई। कोलार के गेहूंखेड़ा में भी बिजली सप्लाई ठप हो गई। रायसेन रोड समेत बाग मुगालिया, कटारा, होशंगाबाद रोड, बावड़ियाकलां, अवधपुरी, अयोध्या बायपास, करोंद में भी बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है

9 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वेदर सिस्टम बदलने के कारण मौसम में भारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो होली तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। जिसके चलते भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुर के इलाकों में तेज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बूंदाबांदी और कही कही तेज बारिश भी हो सकती है।