Voting डे पर बारिशः शाजापुर में पोलिंग बूथ का टेंट उड़ा, एमपी में 72% मतदान

स्वतंत्र समय, भोपाल/ इंदौर

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मप्र की 8 सीटों इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन और खंडवा सीट पर मतदान ( Voting ) जारी है। शाम 6 बजे तक इन सीटों पर 72 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इंदौर में सबसे कम 60.53 प्रतिशत वोट पड़े हैं। जबकि खरगोन में सबसे ज्यादा 75.79 प्रतिशत मतदान हुआ है।

दुल्हा-दुल्हन और शादी वाले घरों के लोगों ने भी Voting की

सुबह के समय मतदान ( Voting ) केंद्रों पर वोटर्स में खासा उत्साह देखने को मिला। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। हालांकि दोपहर में गर्मी पडऩे से कम ही वोटर मतदान केंद्रों पर पहुंचे। मतदान को लेकर युवा खासकर फस्र्ट टाइम वोटर और महिलाओं ने भी उत्साह दिखाया। बुजुर्गों और दिव्यांगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इतना ही नहीं शादी-ब्याह की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन और शादी वाले घरों के लोगों ने भी सब काम छोडक़र पहले अपने वोट डाले।

सीएम यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ किया मतदान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को उज्जैन दक्षिण विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 60 में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर 81 वर्षीय बुजुर्ग नर्मदा बाई की सहायता भी की। उन्होंने बुजुर्ग नर्मदाबाई की व्हीलचेयर को रैंप पर चढ़ाया और मतदान कक्ष तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी सीमा यादव, पुत्र वैभव यादव और अभिमन्यु यादव के साथ सुबह फ्रीगंज स्थित सिन्धी अलखधाम धर्मशाला में बने बूथ क्रमांक – 60 पर पहुंचे और आम मतदाताओं के साथ कतार में लग कर अपने मत का प्रयोग किया। मतदान से पहले मुख्यमंत्री उज्जैन भाजपा कार्यालय के सामने स्थित अखंड ज्योति हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ को त्रिशूल और हनुमान जी को गदा अर्पण कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

कहां कितनी हुई वोटिंग…

देवास-शाजापुर 74.86
उज्जैन 73.03
मंदसौर 74.50
रतलाम 72.86
धार 71.50
इंदौर 60.53
खरगोन 75.79
खंडवा 70.72

वोटिंग की झलकियां…

  • उज्जैन में एक पार्टी को वोट देने की कहने पर पीठासीन अधिकारी को हटाया।
  • देवास में फर्जी वोटिंग कराने का आरोप, पीठासीन अधिकारी को हटाया ।
  • नीमच और आगर में कुछ जगह वोटर्स ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।
  • इंदौर में एक बूथ पर नोटा पर वोट डालते हुए एक वीडियो सामने आया है।
  • इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ पोलिंग बूथों पर नोटा का टेबल लगाया।
  • इंदौर में वोट डालने वाले लोगों को 56 दुकान पर फ्री में नाश्ता कराया गया।
  • शाजापुर और धार में आंधी-बारिश से कुछ मतदान केंद्र पर लगे टेंट गिर पड़े।
  • इंदौर में वोटिंग के बीच शाम को अचानक बारिश होने लगी। ओले भी गिर।