मुंबई में हो रही लगातार बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है। जगह-जगह जलभराव होने से परिवहन व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है और लोगों को आने-जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
विक्रोली में भूस्खलन, दो की मौत
भारी बारिश के चलते विक्रोली पार्क इलाके में लैंडस्लाइड की घटना हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और बचाव कार्य जारी है।
महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। पुणे, नासिक, गढ़चिरौली, सतारा और जलगांव में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं रायगढ़, रत्नागिरी, ठाणे, पालघर और मुंबई में रेड अलर्ट लागू है।
शहर की सड़कों पर जलजमाव
शनिवार सुबह हुई तेज बारिश से अंधेरी सबवे, मिलान सबवे, गांधी मार्केट और कुरला समेत कई प्रमुख इलाकों में पानी भर गया। जलभराव की वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई और यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई।
रिकॉर्ड बारिश से बिगड़े हालात
कुर्ला, चेंबूर और अंधेरी में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कई सड़कों पर पानी भर गया और रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गए। पार्किंग स्थलों में भी पानी भरने से गाड़ियां फंसी रहीं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 अगस्त को मुंबई और ठाणे में और भी भारी बारिश हो सकती है।
अमरावती जिले में बादल फटा
अमरावती जिले के चांदूरबाजार तहसील के सराफापुर और करोड़ी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई घरों में पानी घुस गया और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
किसानों को भारी नुकसान
इस बारिश का सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ा है। अमरावती जिले में संतरे के बागों में बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए। पेड़ों पर लगे फल झड़कर जमीन पर गिर गए और कई जगहों पर सड़ने लगे। इससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ और पूरी फसल बरबाद होने का संकट खड़ा हो गया है।