74 वां गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। सुहाने मौसम के बीच जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूर्ण गरिमा, उमंग, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर स्थानीय संजय स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी राज्‍यमंत्री बृजेन्‍द्र सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया।ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगीत का गायन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया,कलेक्‍टर आर. उमाहेश्‍वरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के साथ परेड की सलामी ली। साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

परेड की टुकड़ियों ने किया मार्च पास्ट-

परेड कमाण्डर सूबेदार अ‍जीत सिंह के नेतृत्व में परेड की टुकड़ियां द्वारा भव्य एवं आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। जिसमें एस.ए.एफ.26 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, होमगार्ड,म.प्र. महिला पुलिस, शासकीय कन्‍या हायर सेकेण्‍ड्री, बर्धमान माध्‍यमिक विद्यालय का गाइड दल एवं स्‍काउट दल, शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय का गाइड एवं स्‍काउट दल, राव माधव उच्‍चत्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय का गाइड दल तथा कोटवार दल शामिल हुए। मुख्य अतिथि द्वारा परेड के सभी कमाण्डरों से परिचय लिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं साथ ही रंगबिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े गए। परेड की टुकड़ियों द्वारा हर्षफायर कर राष्ट्रपति की जय के नारे लगाए गए।

विभागीय योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली-

समारोह में विभिन्‍न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित
झांकियां निकाली गई। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा टीबी एवं कैंसर क्‍लीनिक,कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती,उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा फूलों की खेती,शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राइज स्‍कूल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, महिला एवं बाल विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,जल संसाधन विभाग द्वारा जल संरक्षण तथा अमाही तालाब,लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन,जन जातीय कार्य विभाग द्वारा आदर्श ग्राम एवं वस्‍ती विकास योजना,जिला पंचायत विभाग द्वारा पीएम स्‍वनिधि,पशु पालन विभाग द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड एवं कुक्‍कुट पालन,हथकरघा विभाग द्वारा चंदेरी साड़ी, नपा अशोकनगर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना,जल निगम द्वारा राजघाट परियोजना जल प्रदाय योजना पर आधारित झांकियां निकाली गईं।

लोकतंत्र सेनानी का किया सम्‍मान-

मुख्‍य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानी कमल सिंह रघुवंशी एडवोकेट को शॉल, श्रीफल देकर सम्‍मानित किया गया।

स्कूली बच्चों ने किया पीटी का प्रदर्शन-

समारोह में विभिन्‍न स्‍कूलों के चयनित 600 छात्र-छात्राओं ने 16 मुद्राओं में सामूहिक आकर्षक पी.टी. प्रदर्शन कर अनुशासन को रेखांकित किया।

स्‍कूली छात्र-छात्राओं ने दी सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति –

समारोह में विभिन्‍न स्‍कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति दी गई। एकेडमिक हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल द्वारा आजा रे,सुन मितवा पर सामूहिक नृत्‍य,स्‍वामी विवेकानंद हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल द्वारा तेरी मिट्टी मिलजावा पर सामूहिक नृत्‍य,शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय द्वारा ऐ देश है वीर जवानों का,शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय द्वारा वंदे मातरम्,तारासदन हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल द्वारा राष्‍ट्रपति के जीवनवृत पर आधारित आदिवासी लोक नृत्‍य, वर्धमान हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल द्वारा विभिन्‍न प्रदेशों के लोक संस्‍कृति को समाहित करते हुए लोक नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गई।

गणतंत्र दिवस पर बच्चो द्वारा प्रस्तुति फोटो :-1

विकास पुस्तिका का किया विमोचन-

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि द्वारा प्रदेश की उप‍लब्धियां का संकलन तथा जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

अधिकारी-कर्मचारी हुए पुरस्कृत-

जिले के विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया पुरूस्कृत-

मुख्य अतिथि द्वारा परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर वर्दीधारी ग्रुप में महिला पुलिस बल को प्रथम,जिला पुलिस बल को द्वितीय तथा एस ए एफ 26वीं बटालियनल को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्‍काउट गाइट दल में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने पर उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के स्‍काउट दल को प्रथम,वर्धमान माध्‍यमिक विद्यालय के स्‍काउट दल को द्वितीय तथा वर्धमान माध्‍यमिक विद्यालय गाईड दल को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया। झांकी में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने पर जनजातीय कार्य विभाग को प्रथम,जल निगम को द्वितीय तथा लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किया गया।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में श्री वर्धमान उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय को प्रथम पुरूस्‍कार,स्‍वामी विवेकानंद उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा तारासदन हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किये गये। साथ ही एकेडमिक हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल,शासकीय उत्‍कृष्‍ट माध्‍यमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक को सांत्‍वना पुरूस्‍कार प्रदान किये गये।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक महेन्द्र जैन ने किया। मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्‍यक्ष जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी,भाजपा जिला अध्‍यक्ष आलोक तिवारी,जिला वन मण्‍डाधिकारी अक्षय कुमार राठौर, अपर कलेक्‍टर जी.एस.धुर्वे,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एसडीएम राहुल गुप्‍ता,जन‍ प्रतिनिधि, पत्रकार,गणमान्‍य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं स्‍कूल बच्‍चें उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस पर बच्चो द्वारा प्रस्तुति फोटो :-2