पुलिस रिमांड में फूटा राज-सोनम का राज़, सोनम बोली- राज ने रची साजिश, राज बोला- हत्या की मास्टरमाइंड सोनम है

इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम और कथित प्रेमी राज कुशवाहा के बीच अब बयानबाज़ी शुरू हो गई है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दोनों एक-दूसरे को इस हत्या की साजिश का असली सूत्रधार बता रहे हैं। मेघालय ईस्टर्न रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डेविस एनआर मारक ने कहा कि फिलहाल उनसे अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, लेकिन सच्चाई तब सामने आएगी जब दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल किए जाएंगे कि असल मास्टरमाइंड कौन है।

1. पति की हत्या के बाद दरकी ‘साजिशी मोहब्बत’
राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा अब एक-दूसरे पर आरोप मढ़ने लगे हैं। पुलिस के शिकंजे में आने के बाद दोनों के बीच की ‘मजबूत केमिस्ट्री’ अब दरकती नजर आ रही है। दोनों ही खुद को निर्दोष बताते हुए सामने वाले को मास्टरमाइंड बता रहे हैं।

2. आमने-सामने की पूछताछ से खुलेगा राज
मेघालय ईस्टर्न रेंज के डीआईजी डेविस एनआर मारक का कहना है कि यह तय करना मुश्किल है कि असली मास्टरमाइंड कौन है। इसका खुलासा तभी हो सकेगा जब दोनों को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। फिलहाल दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।

3. कोर्ट ने दी पुलिस रिमांड, पूछताछ जारी
11 जून को पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने सभी को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस इन सभी से अलग-अलग कस्टडी में पूछताछ कर रही है। रिमांड अवधि में पुलिस को मर्डर प्लान की परतें उधेड़ने का मौका मिलेगा।

4. जुर्म कबूल, लेकिन मास्टरमाइंड कौन?
SIT के शुरुआती सवाल-जवाब में सभी आरोपियों ने कत्ल में अपनी भूमिका स्वीकार की है। लेकिन सोनम और राज एक-दूसरे को मुख्य साजिशकर्ता बता रहे हैं। सोनम का दावा है कि उसने सबकुछ राज के कहने पर किया, जबकि राज का कहना है कि पूरी प्लानिंग सोनम की थी।

5. चार फोन में से तीन ‘गायब’, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार सोनम के पास कुल चार मोबाइल थे, लेकिन जांच में केवल एक ही फोन बरामद हुआ है। बाकी तीन फोन गायब हैं, जिन्हें सोनम ने जानबूझकर छिपा दिया है। ये मोबाइल्स इस केस की सबसे अहम कड़ियों में से हैं।

6. CDR से मोबाइल के सबूत मिले, SIT जुटा रही है डाटा
DIG डेविस मारक ने बताया कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से यह पुष्टि हो चुकी है कि सोनम के पास अलग-अलग नंबरों पर एक्टिव चार मोबाइल थे। SIT की कोशिश है कि गायब मोबाइलों का लोकेशन और डेटा जल्द से जल्द रिकवर किया जाए, ताकि पूरे षड्यंत्र की टेक्निकल चेन को जोड़ा जा सके।