Raja Raghuvanshi Case : अब बल्लू बताएगा सच! हत्या की साजिश से हटेगा पर्दा, शिलांग पुलिस ने गार्ड को किया गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Case : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस की जांच लगातार तेज़ी पकड़ रही है और हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस केस में पुलिस ने एक और अहम गिरफ्तारी की है। चौकीदार बल्लू उर्फ बलविंदर को अशोकनगर से गिरफ्तार कर एसआईटी की टीम इंदौर लाई है। बल्लू वही शख्स है जो उस बिल्डिंग में गार्ड था, जहां हत्या के बाद सोनम रघुवंशी रुकी थीं।

हत्या के सबूत मिटाने में मददगार बना गार्ड?

पुलिस के अनुसार, बल्लू की भूमिका हत्या के सबूत मिटाने में सामने आ रही है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि बल्लू ने ही वह बैग जलाया था, जो आरोपी शिलोम ने उसे सौंपा था। अब शक जताया जा रहा है कि उस बैग में हत्या से जुड़ा कोई अहम सुराग था, जिसे जानबूझकर नष्ट किया गया। इसके पीछे बल्लू की मिलीभगत की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।

विशाल और साथियों की मदद का भी आरोप

चौकीदार बल्लू पर यह भी आरोप है कि उसने हत्या के मुख्य आरोपी विशाल और उसके साथियों की मदद की थी। जब सोनम रघुवंशी हत्या के बाद इंदौर लौटी थीं, तो जिस फ्लैट में वह रुकीं, बल्लू वहीं चौकीदारी कर रहा था। यह माना जा रहा है कि उसने न केवल बैग को जलाया, बल्कि आरोपियों को अन्य सहायता भी प्रदान की।

2 जून को मिला था शव

2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के सोहरा स्थित वेई सावडोंग झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि उनकी हत्या की गई है। शव के पास ही उनकी स्कूटी भी लावारिस हालत में बरामद हुई थी। 4 जून को राजा का पार्थिव शरीर इंदौर लाया गया और उसी दिन अंतिम संस्कार भी किया गया। तभी से पुलिस इस हत्या की परतें खोलने में लगी है।

अब बल्लू से हो रही पूछताछ

फिलहाल बल्लू को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि बल्लू से पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे की पूरी साजिश और अन्य शामिल लोगों के बारे में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती नजर आ रही है, लेकिन कई परतें अभी खुलनी बाकी हैं।v