राजा रघुवंशी हत्याकांड: ग्वालियर से लोकेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी मेघालय पुलिस, सोनम की पिस्टल-5 लाख नकद लेकर भागा था

राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े एक अहम आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि उसे गांधी नगर इलाके से हिरासत में लिया गया, जहां वह बीते कुछ दिनों से छिपा हुआ था।

सोनम रघुवंशी की पिस्टल और नकदी लेकर हुआ था फरार

लोकेंद्र पर सोनम रघुवंशी का लाइसेंसी पिस्टल और करीब 5 लाख रुपये नकद से भरा बैग लेकर भागने का आरोप है। इस घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी और अब गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।

मेघालय पुलिस कर रही गहन पूछताछ

ग्वालियर के मोहना थाने में मेघालय पुलिस की टीम मौजूद है और लोकेंद्र से केस से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि लोकेंद्र से हत्या की साजिश, उसके पीछे की मंशा और अन्य आरोपियों की भूमिका को लेकर अहम सुराग मिल सकते हैं।

जल्द होगा मेडिकल, फिर कोर्ट में पेशी

पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद उसे ग्वालियर जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर लोकेंद्र को इंदौर ले जाया जाएगा, जहां केस की आगे की कार्रवाई होगी।

हत्याकांड में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार

इस सनसनीखेज हत्याकांड में लोकेंद्र आठवां आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने अन्य सात आरोपियों को भी हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ जारी है। इस केस को लेकर राज्य भर में सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें बनी हुई हैं।

क्राइम ब्रांच की सतर्कता से गिरफ्तारी

ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लोकेशन ट्रेस कर लोकेंद्र को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकानों पर शरण ले रहा था, लेकिन आखिरकार वह कानून के शिकंजे में आ ही गया।