शिलांग में हनीमुन मनाने गए दंपत्ति में से पति राजा रघुवंशी का सोमवार को एक खाई में शव मिला था। जिसका शिलांग में ही पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे कई चौंका देने वाले खुलासे और धारदार हथियार से हत्या करने की बात सामने आई थी।
इसी कड़ी में आज राजा रघुवंशी का पार्थिव शरीर शिलांग से शाम 5 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। पार्थिव शऱीर को घर ले जाया गया। घर पहुचने के बाद सभी परिवार को लोगों ने राजा रघुवंशी के अंतिम दर्शन किए।
इस दौरान पिता जवान बेटे का शव देख कर बेसुध हो गए और जमीन पर गिर पड़े। परिजनों पर हुआ यह व्रजपात असहनीय था। वहीं मां की बिलखती आंखे यह खोज रही थी कि यह क्या हो गया। यह वहीं परिवार है जहां कुछ दिनों पहले खुशिया छाई हुई। अभी बेटे का नवजीवन शुरू भी नहीं हुआ था कि वह दुनिया को अलविदा कह गया।
राज रघुवंशी की अंतिम यात्रा में देख हर किसी की आंखों में आंशु छलक पड़े। हर किसी ने राजा रघुवंशी की अंतिम यात्रा में पुष्पों की पुष्पाजंलि अर्पित करके नम आंखों से विदाई दी।