राजा रघुवंशी को बहुत पसंद थे गुलाब जामुन, तेरहवीं के आयोजन में परिजनों ने बनाए 56 भोग,गुलाब जामुन का लगाया भोग

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनका पूरा परिवार शोक में है। शिलॉन्ग में हनीमून के लिए गए राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर है। सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची।

आपको बता दें कि आज राजा रघुवंशी की तेहरवीं का आयोजन किया गया। तेरहवीं पर राजा के परिजनों ने 56  भोग बनाये। परिजनों के अनुसार राजा को गुलाब जामुन बहुत पसंद थे, इसलिए राजा को गुलाब जामुन का भोग लगाया गया। साथ ही राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए परिवार वालो नें पारंपरिक धुप भी लगाया।

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की हत्याकांड को लेकर दर-परत-दर खुलासे होते जा रहे है।  सूत्रो के अनुसार शिलॉन्ग पुलिस इस केस में सख्ती से जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक राजा रघुवंशी के पिता ने राजा के लिए हत्या के आरोपियों के लिए सरकार से फांसी की मांग की है।

आपको बता दें कि इंदौर में माता वसुंधरा सेवा समिति ने मेघालय सरकार को 5 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है। माता वसुंधरा सेवा समिति की अध्यक्ष अनीशा कोठारी ने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के नाम से पोस्ट कार्ड लिखवाए।

उन्होंने सोनम और उसके प्रमी राज कुशवाह समेत अन्य तीन साथियों का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। इन पोस्टकार्ड में क्षेत्र की महिलाओं ने अपने मोबाइल नंबर भी लिखे है। जल्द ही ये पोस्ट कार्ड राजा के परिवार को न्याय दिलाने के उद्देश्य से  मेघालय के मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे है।