Raja Raghuvanshi’s Sister Shrasti : इंदौर के राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लिए इंसाफ को लेकर कई लोग अलग-अलग तरह की रील बना रहे है। ऐसे में राजा रघुवंशी की इन्फ्लुएंसर बहन को इंस्टाग्राम पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही है।
दरअसल, हम बात कर रहे है इन्फ्लुएंसर श्रृस्टि रघुवंशी की, जो राजा रघुवंशी के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर लगातार पोस्ट और वीडियो शेयर कर रही है। वहीं लोगो ने इस पर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स उन्हें कह रहे है कि “भाई की मौत का इस्तेमाल फॉलोवर्स और व्यूज को बढ़ाने के लिए कर रही है। वहीं किसी ने कहा कि प्रमोशनल वीडियो पोस्ट करके कौनसा जस्टिस मांग रही है।”
आपको बतादे कि ट्रोलिंग करने पर श्रृस्टि रघुवंशी यूजर्स को जवाब दिया है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि “ऐसा कुछ भी नहीं है। वह भाई की मौत का इस्तेमाल फॉलोवर्स और व्युज को बढ़ाने के लिए नहीं कर रही है।” श्रृस्टि रघुवंशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
श्रृस्टि ने कहा कि “अगर मैं पोस्ट नहीं करती और पोस्ट वायरल नहीं होती तो शायद आज मेरे भाई के कातिलों का पता नहीं चलता। अगर हम लोग चुप बैठ जाते तो ये केस दो-तीन दिन में ही बंद हो जाता। हमने कितने ही केस देखे है जो दो तीन दिन चलते है और बंद हो जाते है।”
आपको बता दें कि इन्फ्लुएंसर श्रृस्टि रघुवंशी ने ट्रोलर्स से सवालिया लहजे में पूछा कि “आप लोग क्या कर रहे हो मेरे भाई के लिए? आपको तो सोचना चाहिए कि एक बेटी अपने भाई के लिए कहां तक आवाज उठा रही है। आपको मेरा सहयोग करना चाहिए, साथ देना चाहिए उल्टा आप लोग तो मुझे ही ब्लेम कर रहे हो। श्रृस्टि ने कहा कि मेरे भाई को इंसाफ दिलाने के लिए मुझे जहां तक जाना होगा, मैं वहां तक जाऊंगी।”
श्रृस्टि ने वीडियो में ये भी कहा कि “मेरे भाई के लिए मुझसे जो बन पड़ेगा मैं वो करूंगी। जिससे लड़ना पड़ेगा उससे लड़ूंगी, केंद्र सरकार, मेघालय सरकार जहां तक मेरी आवाज पहुंचनी चाहिए वहां तक पहुंचाऊंगी।”