राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम है डांस की शौकीन, मोहल्ले के बच्चे बुलाते है बिट्टी दीदी

Sonam Raguvanshi (Bitti) : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर है। आपको बता दें कि अभी देश भर में जिसे लोग जिसे सोनम रघुवंशी के नाम से जानते हैं। वहीं सोनम जहां रहती है, उस मोहल्ले में उसे कोई सोनम नहीं कहता है। उसे बड़े लोग बिट्टी और छोटे बच्चे ‘बिट्टी दीदी’ कहकर बुलाते है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि मोहल्ले के रहवासियो के अनुसार धार्मिक प्रवृति की बिट्टी कैसे अपने पति राजा के हत्या की प्लानिंग कर सकती है।

बिट्टी यानी सोनम का घर इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के खारचा इलाके में है। इसी इलाके के मोहल्ले में एक सकरी गली में सोनम का घर है। वैसे गली काफी संकरी है। इससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि इतने संकरी गली में रहने वाले लोग एक – दूसरे से कितने कनेक्टेड होगे। सूत्रो के अनुसार ये भी बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी डांस की बड़ी शौकीन है।

अक्सर मौहल्ले में नवदुर्गा उत्सव के दौरान सोनम बच्चियों को गरबा सिखाया करती है। सोनम धार्मिक उत्सवों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। या ये कहा जाए कि मोहल्ले की बिट्टी दीदी धार्मिक कार्यक्रमों ने सक्रिय नजर आती है। उसका परिवार भागवत कथा, भंडारे में सहयोग करता है। फिर सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली जो एक अचंभे की बात है।