रजक महासमाज छोटे रूप में मनाएगा संत श्री गाडगे जयंती

सरकार और प्रशासन से नाराजगी के कारण लिया फैसला

महेश सोनी/गुना- रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन जिला इकाई गुना रजक समाज के आराध्य देव और राष्ट्रीय संत श्री गाडगे बाबा की जयंती छोटे रूप में मनाएगा। इसका प्रमुख कारण संत श्री गाडगे बाबा की प्रतिमा स्थापना में प्रशासन व सरकार अड़ंगा बना हुआ है। यही कारण से संगठन के लोगों ने फैसला लिया कि इस बार जयंती विरोध स्वरूप छोटे रूप में मनाई जाए। ताकि सरकार, जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन थोड़ा जागे और बाबा की मूर्ति की स्थापना गुना में लगने का रास्ता साफ हो सके।

रजक महासमाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रजक मातापुरा ने बताया कि आज की बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया की अध्यक्षता में रखी गई। इस बैठक में तय किया गया कि संगठन इस वर्ष संत श्री गाडगे बाबा की जयंती छोटे रूप में गोपी सागर डैम पर मनाएगा।

इसका प्रमुख कारण 1 साल पूर्व से संगठन द्वारा नगरपालिका, प्रशासन, और सरकार से मांग की जा रही है कि समाज के आराध्य देव की मूर्ति संगठन द्वारा तैयार करा कर लाई गई है और मूर्ति को चौराहे पर स्थापित करना है। लेकिन स्थानीय प्रशासन और सरकार के नुमाइंदों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि दूसरी ओर पाल समाज की मांग पर मूर्ति लगाने का सहयोग मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा किया गया है और रजक समाज के साथ मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन दोगला व्यवहार अख्तियार किए हुए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन के लोग विरोध स्वरूप बाबा की जयंती छोटे रूप में गोपीकृष्ण सागर डैम पर मनाएंगे।

जिसमें संगठन के महिला/ पुरुष शामिल होंगे। साथ ही आगामी चुनाव में विरोध स्वरूप दोनों ही पार्टियों को वोट ना देने के निर्णय पर भी संगठन विचार कर रहा है।
आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया, प्रदेश मंत्री राजकुमार रजक, जिला अध्यक्ष दिनेश रजक पीओपी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश रजक, घनश्याम वास्त्री, गोविंद रजक, रामप्रसाद रजक, राजू रजक, राधे श्याम रजक, राजेश रजक बीलाबाबडी, दिलीप रजक, नीरज रजक, रामकृष्ण रजक, छोटे लाल रजक, राजू रजक, मुकेश रजक आदि समाज जन उपस्थित थे।