राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नई कहानी तब सामने आई जब एक महिला ने राजा के एक भाई सचिन रघुवंशी पर आरोप लगाते हुए उसके साथ अपने रिश्तों को जगजाहिर किया। इस दौरान महिला ने राजा की गर्लफ्रेंड होने का भी दावा किया था। इस मामलें मे राजा का दूसरा भाई विपिन रघुवंशी मीडिया के सामने आए है। बता दें कि एक महिला ने राजा के भाई सचिन को रेप केस का आरोपी बनाया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन रघुवंशी के छोटे भाई विपिन रघुवंशी ने अब सामने आकर आरोप लगाने वाली महिला पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
महिला को भेजेगे नोटिस
विपिन रघुवंशी ने कहा कि कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उन लोगों के नाम भी सार्वजनिक करेंगे जो इस साजिश में शामिल हैं। विपिन रघुवंशी ने यह भी कहा है कि महिला राजा पर भी तर्कहीन आरोप लगा कर लगाकर उसे मौत के बाद बदनाम कर रही है तो हम उसे मानहानि का नोटिस भेजेंगे।
गहनों की नहीं कराई शिनाख्त
इधर, शिलांग पुलिस की एसआईटी टीम ने भी विपिन रघुवंशी से पूछताछ की है। टीम ने सोनम रघुवंशी को दिए गए गहनों की फोटो की मांग की थी। जिसे राजा के परिवार ने शिलांग पुलिस को दी थी। लेकिन अभी तक जब्त किए गए जेवरों की शिनाख्त विपिन रघुवंशी या सचिन रघुवंशी से नहीं कराई गई है। विपिन रघुवंशी ने शिलोम जेम्स की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में शिलोम की भूमिका की भी जांच करे। क्योकि शिलोम इस मामले में क्यों आया। यदि वह सोनम से जुड़ा हुआ नहीं था तो उसने सोनम के गहने और लेपटाप को छुपाने का काम क्यो किया जबकि उसे पता था कि सोनम ने राजा की हत्या की है। उसने इसकी जानकारी पुलिस को देने और पुलिस की जांच में सहयोग करने की बजाया इतना पुलिस को घुमाया क्यो यह भी जांच का विषय है।
अभी सामने क्यो आई महिला
आपको बता दें कि सोनम रघुवंशी ने जहां अपना जुर्म कबुल कर लिया हैउसके बाद भी कोर्ट मेें बयान बदलने का अंदेशा पुलिस को है जिसके चलते पुलिस पुरी सबुतों को पुख्ता कर रही है। लेकिन इस बीच में सचिन की गर्लफैंड अब सामने आ कर तमाम तरह के आरोप लगा कर मीडिया के सामने क्यो आई जबकि वह चाहती तो यह जानकारी वह पुलिस के पास भी जाकर दे सकती है लेकिन वह पुलिस की बजाय मीडिया में आकर क्या बताना चाहती है। जबकि वह पहले ही केस दर्ज करा चुकी है।