Rajasthan : राजस्थान के अलवर में इंक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 किलोमीटर दूर तक फैला धुंआ, इलाके में मची अफरा तफरी

Rajasthan : राजस्थान से हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल जहां अलवर में अलवर में स्थित इंक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई है। जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें लाखों का माल जलकर ख़ाक हो गया है। वहीं ऐसी ख़बर सामने आ रही है कि फ़ैक्ट्री में आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें दूसरी ओर आग लगने की जानकारी मिलते ही मौक़े पर फ़ायर ब्रिगेड की टीम पहुँच चुकी है।

यहां पर आग बुझाने का कार्य लगातार लगातार जारी है। फ़ैक्ट्री में लगी आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपेटे पाँच किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है। जिसके चलते रहवासी इलाक़े को ख़ाली कर रहे हैं और कई इलाक़े को ख़ाली करवा दिया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें आग की घटना के बाद से आस पास के इलाकों में अफ़रा तफ़री मच गई है।

आग लगने के कारण माहौल बहुत ही गंभीर बना हुआ है। बता दें फ़ैक्ट्री में आग लगने से लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो चूका है। चारों तरफ़ धुआँ ही धुआँ नज़र आ रहा है। फ़िलहाल आग लगने की घटना की जाँच शुरू कर दी गई है। वही लगातार सुरक्षाकर्मी भी हालातों पर नज़र बनाए हुए है। वहीं पुलिस के अलावा अधिकारी भी मौक़े पर पहुँच चुके हैं।