Udaipur Viral CCTV Accident: राजस्थान के उदयपुर से एक ऐसा दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। एक ट्रक ड्राइवर सिर्फ तिरपाल (ताड़पत्री) ठीक करने ट्रक पर चढ़ा था, लेकिन अगले दो सेकंड में जो हुआ, उसने उसकी जिंदगी छीन ली। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या हुआ था उस दिन?
यह हादसा उदयपुर के रिको इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद मोदी केमिकल फैक्ट्री के बाहर मंगलवार दोपहर को हुआ। माल उतारने के बाद 40 वर्षीय ड्राइवर रामलाल गाडरी ट्रक पर चढ़ा ताकि ऊपर की तिरपाल ठीक कर सके। लेकिन उसे अंदाजा भी नहीं था कि ट्रक के ठीक ऊपर हाई वोल्टेज बिजली की तारें हैं।
VIDEO: ट्रक ड्राइवर की छोटी सी गलती… बिजली के तार से टच होते ही निकली तेज चिंगारी, चंद सकेंड में हो गई मौत https://t.co/5jMFyvEvAc pic.twitter.com/hFcCaxj4aT
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 23, 2025
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि रामलाल दोपहर 2:04 बजे ट्रक पर चढ़ता है। वह कुछ सेकंड तिरपाल ठीक करता है, फिर अचानक उठकर खड़ा होता है और उसका सिर ऊपर की बिजली की तार से टच हो जाता है। तेज बिजली का झटका लगते ही वह वहीं गिर जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है।
हादसे के बाद मचा हंगामा
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और समाज के लोग फैक्ट्री के बाहर इकट्ठा हो गए। सभी ने जोरदार विरोध किया और फैक्ट्री मालिक को बुलाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग भी की गई। शुरुआत में रामलाल की मौत का कारण साफ नहीं था। लेकिन जब अगले दिन सीसीटीवी फुटेज देखा गया, तब पूरी घटना सामने आई।