Video: जोधपुर में कुदरत का तांडव! ताश के पत्तों की तरह ढह गया मैन गेट, बाल-बाल बची युवक की जान

Jodhpur Wall Collapse: राजस्थान के जोधपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी को दहला दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स बाल-बाल मौत के मुंह से बचता है। ये वीडियो जोधपुर के पावटा इलाके का बताया जा रहा है। रविवार को हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में हालात बिगड़ गए और इसी दौरान ये हादसा कैमरे में कैद हो गया।

आखिर वीडियो में हुआ क्या?
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक घर के मुख्य गेट को बंद कर रहा है। तभी अचानक बाईं ओर की दीवार और उससे जुड़ा गेट कुछ ही सेकंड में भरभराकर गिर जाता है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि युवक सिर्फ कुछ इंच से उस मलबे की चपेट में आने से बच जाता है। अगर वो सिर्फ 1 सेकंड भी वहीं रुक जाता, तो शायद उसकी जान भी जा सकती थी।

यह वीडियो ‘X’ (पहले ट्विटर) पर @Soni_Singhhh हैंडल से शेयर किया गया है और हजारों लोगों ने इसे देखा और इस पर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘वो वाकई बहुत किस्मत वाला है!’ दूसरे ने कहा, ‘अगर गेट में कुंडी लगाई होती, तो शायद दीवार नहीं गिरती।’

सावधानी है जरूरी
यह घटना हमें सिखाती है कि बारिश के मौसम में इमारतों की जांच और मरम्मत बेहद जरूरी है। साथ ही, हमें अपने आसपास के ढांचों की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। एक छोटी सी सतर्कता बड़ी जानलेवा दुर्घटना को रोक सकती है।