स्वतंत्र समय तलेन/राजगढ़
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने रविवार को राजगढ़ जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण किया। जिला चिकित्सालय के 300 बिस्तरीय अस्पताल का उन्नयन कर 500 बिस्तरीय किया गया है। अस्पताल भवन के लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आई.सी.यू. तथा सर्विलांस सेंटर का अवलोकन किया और चिकित्सकों से नवीन अस्पताल भवन में उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
CM Mohan Yadav बोले- नवीन भवन में होंगी खास सुविधाएं
मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) ने कहा कि राजगढ़ जिले के नागरिकों को इस सर्व सुविधा युक्त जिला अस्पताल से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। जिला अस्पताल का 200 बिस्तरों के उन्नयन पश्चात नवीन अस्पताल भवन सर्व सुविधा संपन्न है। उन्नयन के पश्चात पूर्णत: वातानुकुलित मेडिकल आई.सी.यू यूनिट, डायलिसिस यूनिट, सर्जिकल आई.सी.यू. यूनिट तथा चार अत्याधुनिक माड्युलर ऑपरेशन थियेटर है। जिसमें सभी प्रकार की सर्जरी होगी। इस भवन की लागत 40 करोड रुपये है। इसके साथ ही शीघ्र ही राजगढ़ मेडिकल कॉलेज भी प्रारंभ होना है। जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध रहेगा।
मरीजों के परिजनों के लिए ठहरने की व्यवस्था
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय परिसर में मरीजो के परिजनो के ठहरने के लिये 2 करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले रैन बसैरा भवन का भूमिपूजन किया। रैन बसेरा के 02 मंजिला भवन के प्रत्येक तल पर 40-40 बिस्तरो की क्षमता से सर्वसुविधायुक्त डोर मेट्री रहेगी। जिसमें मरीजो के परिजनो के लिए भोजन व्यवस्था भी रहेगी। इसके अलावा प्रथम तल पर 02 प्रायवेट रूम भी रहेंगे। कार्यक्रम में मंत्री, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप, प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग श्री गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास श्री नारायण सिंह पंवार, सांसद श्री रोडमल नागर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, विधायक राजगढ़ श्री अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, विधायक नरसिंहगढ़ श्री मोहन शर्मा मौजूद थे।