इंदिरा की प्रॉपर्टी बचाने के लिए राजीव ने कानून बदला: Narendra Modi

स्वतंत्र समय, भोपाल/मुरैना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने गुरुवार को मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन में सभा की। उन्होंने कहा- कांग्रेस के शहजादे को देश के प्रधानमंत्री को भला-बुरा कहने में मजा आता है। मैं टीवी और सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि इससे लोग दुखी हो रहे हैं। मैं कहता हूं, दुखी न हों क्योंकि नामदार तो कामदार को हमेशा गोली-गलौज करते आए हैं।

आपके के लिए ये Narendra Modi दीवार बनकर खड़ा है

पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने कहा- देश कह रहा है, कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। आपके हितों की रक्षा के लिए ये मोदी दीवार बनकर खड़ा है। ये गाली-गलौज इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी 56 इंच का सीना तानकर खड़ा हो गया है। इनके मंसूबे सफल नहीं होंगे ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी विकास विरोधी समस्या है। मुरैना के लोग जानते हैं समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो उसे दूर ही रहना चाहिए। मोदी ने कहा जवानों को हमने खुली छूट दी है। हमने कहा एक गोली चलती है तो 10 गोली चलनीं चाहिए। एक गोला चलता है तो 10 तोपें चलनीं चाहिए। उन्होंने कहा-इंदिरा की प्रॉपर्टी बचाने के लिए राजीव ने कानून बदला, राहुल गांधी फिर लाना चाहते हैं।

इन नामदारों से कुछ मत कहो, हम कामदार सहन करेंगे

कांग्रेस के शहजादे को मोदी के लिए भला-बुरा कहने में मजा आ रहा है। सोशल मीडिया और टीवी पर लोग चिंता जताते हैं कि ऐसी भाषा पीएम के लिए बोलना ठीक नहीं है। मेरी विनती है आप दुखी मत होइए, आपको पता है, वे नामदार हैं, हम तो कामदार हैं। नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसे ही गाली-गलौज करते आए हैं। मैं तो गरीबी से निकला हूं, पांच-पचास गालियां पड़ जाएंगी तो पड़ जाएंगी।

कांग्रेस सरकार आई तो इंहेरिटेंस टैक्स लगाएगी

कांग्रेस सरकार में आई तो इंहेरिटेंस टैक्स लगाएगी। आज पहली बार देश के सामने एक दिलचस्प तथ्य रख रहा हूं। जब देश की पीएम बहन इंदिराजी नहीं रहीं तो उनकी प्रॉपर्टी जो उनकी संतानों को मिलनी थी, लेकिन पहले कानून था कि उनको मिलने से पहले एक हिस्सा सरकार ले लेती थी। तब चर्चा थी कि जब इंदिराजी नहीं रहीं और उनके बेटे राजीव को ये प्रॉपर्टी मिलनी थी तो प्रॉपर्टी को बचाने के लिए उस समय के पीएम राजीव गांधी ने पहले के इंहेरिटेंस कानून को समाप्त किया। वहां मामला निपट गया तो फिर सत्ता पाने के लिए ये लोग वही कानून ज्यादा कड़ाई से वापस लाना चाहते हैं।

ये भी बोले पीएम मोदी

  • मप्र के मुरैना का ये जोश और जुनून साफ संदेश है कि जनता-जनार्दन मजबूर नहीं, बल्कि एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने के पक्ष में है।
  • भाजपा के लिए देश से बड़ा और कुछ नहीं है और कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है। काँग्रेस कुर्सी के लिए छटपटा रही है। ये लोग फिर से धार्मिक तुष्टिकरण को मोहरा बना रहे हैं।
  • देश कह रहा है..कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।
  • कांग्रेस की चले तो वो गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ भी धर्म के आधार पर देती, क्योंकि कांग्रेस तो डंके की चोट पर यही कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। मोदी कहता है देश के संसाधनों पर पहला हक इस देश के गरीबों का है, इस देश के पिछड़ों का है, आदिवासियों का है।
  • इंडी गठबंधन दिन-रात मोदी को गाली देता है। नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसे ही गाली देते आए हैं। -काँग्रेस की पॉलिसी है- जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान करे, उसे सबसे पीछे रखो। इसलिए कांग्रेस सरकार ने इतने वर्षों तक सेना के जवानों की ‘वन रैंक, वन पेंशन’ जैसी मांग नहीं पूरी होने दी। हमने सरकार बनते ही ओआरओपी को लागू किया।
  • एमपी के लोग जानते हैं कि समस्या से एक बार पीछा छूट जाए तो उससे दूर ही रहना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ऐसी ही विकास-विरोधी समस्या है।