स्वतंत्र समय, राजनांदगांव/अमरावती
राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली ( lightning ) गिरने से चार स्कूली बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बिजली गिरने से 5 बच्चे तथा 3 लोगों की मृत्यु हुई है। एक व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है। मृतकों में 4 स्कूली छात्र थे, सभी मुढ़ीपार हाईस्कूल के 11 वी और बारहवीं के छात्र थे।
बच्चों के स्कूल से लौटते समय lightning गिरी
सोमवार को त्रैमासिक परीक्षा दिलाने के बाद बच्चें मुढ़ीपार स्कूल से साइकिल में अपने गांव जोरातराई और मनगटा के लिए निकले थे। तभी तेज गरज और बिजली ( lightning ) के साथ बारिश शुरू हुई, बारिश से बचने मुढ़ीपार और जोरातराई के बीच सडक़ किनारे तेंदू पेड़ के नीचे बने अहाता में रुके। एक मनगटा के 15 वर्षीय युवक के साथ क्रेशर खदान में काम करने वाले चार और युवक वहीं खड़े थे। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को मेडिकल अस्पताल ले गए। वहीं मृतकों के शव को भी पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों में चार मनगटा गांव के है, एक छात्र जोरातराई का है। बाकी तीन क्रेशर खदान में काम करने वाले श्रमिक हैं।
4 यात्रियों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
उधर, अमरावती से खंडवा आ रही यात्री बस खाई में गिर गई। इसमें चार यात्रियों की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर समेत 40 लोग घायल हैं। हादसा चिकलधारा और धारणी के बीच मेडघाट पर एक पुल पर हुआ। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। अधिकतर खंडवा जिले के रहने वाले हैं। घायलों को धारणी के पास सेमाडोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद अमरावती भेजा गया है। बस चावला एजेंसी की थी। रोज खंडवा से अमरावती के बीच चलती थी। बस को दोपहर 2 बजे खंडवा पहुंचना था, लेकिन सोमवार सुबह 10.30 बजे हादसा हो गया। हादसे में खंडवा के मोरदड़ गांव का रहने वाला बस ड्राइवर अमरसिंह पंवार घायल है। अन्य घायलों में खंडवा की मुन्नीबाई गवली,आशीष गवली, सिरपुर गांव के सुरेश जायसवाल, सिंगोट के दीपक पटेल, गुड़ी गांव के गुड्डू खान शामिल हैं।