राजनाथ सिंह : भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को रक्षा मामलों पर अहम बातचीत हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से फोन पर बात की। दोनों ने आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के समर्थन की तारीफ की और भविष्य में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद में शामिल है और वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी खुले घूमते हैं। दोनों नेताओं ने रक्षा साझेदारी और नए प्रस्तावों पर चर्चा की।
आतंकवाद पर US के साथ मजबूत साझेदारी, ऑपरेशन सिंदूर भी चर्चा में
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका से बातचीत में आतंकवाद के खिलाफ भारत को मिल रहे समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है और वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकी खुलेआम घूमते हैं। राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का पूरा हक है। उन्होंने बताया कि भारत ने जो भी कदम उठाए, वे सीमित, संतुलित और सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए थे, न कि किसी बड़े संघर्ष को बढ़ावा देने के लिए।
रक्षा साझेदारी को मजबूती, हेगसेथ ने जताई भारत यात्रा की इच्छा
बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रक्षा उद्योग, सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स और संयुक्त सैन्य अभ्यास जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। दोनों ने समान सोच वाले अन्य देशों के साथ मिलकर रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने की बात भी कही। राजनाथ सिंह ने हेगसेथ की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। इस दौरान हेगसेथ ने राजनाथ सिंह को अमेरिका आने का न्योता दिया, ताकि दोनों देश अपनी साझेदारी को और मजबूत कर सकें।
राजनाथ-हेगसेथ की पहले हो चुकी है बातचीत, संभावित है शीघ्र मुलाकात
यह इस साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के बीच तीसरी बातचीत थी। हेगसेथ के पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच लगातार संपर्क बना हुआ है, जो दर्शाता है कि दोनों देश रक्षा सहयोग को लेकर गंभीर हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि वे जल्द ही हेगसेथ से आमने-सामने मिलना चाहते हैं ताकि भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक, सैन्य और औद्योगिक सहयोग को और आगे बढ़ाया जा सके। यह साझेदारी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद करेगी।