‘राजस्थान की शान हो तुम…!’, बींदणी ने नीले लहंगे में छत पर किया ऐसा धमाकेदार डांस; देखकर लोगों ने की तारीफ की बौछार

Rajasthani Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक राजस्थानी बींदणी का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में ये लड़की नीले रंग के लहंगे में छत पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है, और उसकी अदाएं देखकर लोग दीवाने हो गए हैं।

छत पर बींदणी का धमाकेदार डांस
वीडियो में बींदणी ने राजस्थानी पारंपरिक लुक अपनाया है नीला लहंगा, बड़ी-बड़ी झुमके और पोनीटेल में बंधे बाल। जैसे ही म्यूजिक बजता है, वो राजस्थानी गाने की धुन पर ऐसे थिरकती है कि हर कोई बस देखता ही रह जाता है। उसके हर स्टेप, हावभाव और मुस्कान में संस्कृति की खूबसूरती और आत्मविश्वास साफ झलकता है।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस वीडियो को @miss_rajvika और @lodha_textiles नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं और लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘राजस्थान की शान हो आप।’
दूसरे ने कहा, ‘ऐसा डांस बहुत कम देखने को मिलता है।’
एक और यूजर ने लिखा, ‘इतना प्यारा डांस और एक्सप्रेशन… आंखें हटाना मुश्किल है।’

क्यों हो रहा है वीडियो इतना वायरल?
बींदणी का ट्रेडिशनल ड्रेसअप
प्यारी मुस्कान और आत्मविश्वास
राजस्थान की संस्कृति की झलक
और सबसे खास – उसका दिल जीत लेने वाला डांस!