Rajwada के बाद अब कोर्ट के बाहर की भी दुकानें दिखेंगी एक जैसी…

स्वतंत्र समय, इंदौर

भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी सुधीरंजन मोहंती जब इंदौर के कलेक्टर थे तब उन्होंने 1996 में ऐतिहासिक राजवाड़ा ( Rajwada ) की सुंदरता बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए राजवाड़ा के चारों तरफ की बिल्डिंग, दुकानें , शो रुम तथा साइन बोर्ड का एक ही कलर करवाया था तब राजवाड़ा क्षेत्र एक जैसा लग रहा था। इसी तर्ज पर एमजी रोड स्थित जिला न्यायालय के बाहर सड़क के दोनों तरफ बनी दुकानों के बाहर एक ही साइज के बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्ड पर हिन्दी में लिखा जाएगा। इसके साथ ही दुकानों को एकरुपता में लाने के लिए सारी दुकानों पर एक ही कलर किया जाएगा। जिला कोर्ट से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक बनी दुकानों के साइड नए करने के लिए नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। नगर निगम का यह मार्केट सालों से संचालित हो रहा है। इसमें 100 से भी अधिक दुकानें व ऑफिस है।

Rajwada जैसी दुकानों की रंगाई-पुताई भी होगी

शहर का एमजी रोड सबसे व्यस्त मार्ग है। कृष्णपुरा ब्रिज और शास्त्री ब्रिज के बीच स्थित जिला न्यायालय के बाहर नगर निगम का सालों पुराना मार्केट संचालित हो रहा है। इसमें वकीलों के ऑफिसों के साथ साथ अन्य कई दुकानें है। दुकानों के बाहर लगे साइन बोर्ड छोटे-बड़े लगे हुए है, दुकानों व ऑफिसों की दीवारें भी जर्जर हो गई है। काफी समय दुकानों पर रंगाई-पुताई नहीं हो पाई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस पायलेट प्रोजेक्ट को स्वीकृत करते हुए लाखों रुपए की लागत से राजवाड़ा ( Rajwada ) की तरह सभी दुकानों में एकरुपता लाने का काम शुरू करवाया है। 28 साल बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दुकानों में एकरुपता लाने के लिए यह कदम उठाया।

एक जैसे लगेंगे साइन बोर्ड

बताया गया है की अभी कुछ दिन पहले ही महापौर भार्गव निगम के मार्केट विभाग के अधिकारियों को लेकर इन दुकानों का दौरा किया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे की दोनों तरफ के दुकानों पर लगे साइन बोर्ड को एक समान बनाकर हिन्दी में लिखे तथा लाइटिंग व रंगाई पुताई कर दुकानों का सौन्दर्यीकरण भी किया जाए। इसी निर्देश पर निगम ने पायलेट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। नगर निगम की टीम ने एमजी रोड की दुकानों से साइड बोर्ड हटाना शुरू कर दिया है। इसके साथ रंगाई पुताई का काम शुरू किया जा रहा है। नए साइन बोर्ड लगने से एमजी रोड की यह लगभग 100 दुकानों का कलर और साइन बोर्ड एक जैसा दिखेगा इससे रोड की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

पहले भी हो चुका है ऐसा प्रयोग

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुधीरंजन मोहंती जब इंदौर के कलेक्टर थे तब उन्होंने शहर के बीचों बीच स्थित राजवाड़ा की सुंदरता बढ़ाने के लिए एक नया प्रयोग करते हुए राजवाड़ा के आसपास की सभी बिल्डिगों,घरों,शोरुम पर बाहर से एक जैसा कलर करने का ऐलान किया था। कलेक्टर मोहंती ने यह जिम्मेदारी तात्कालीन एसडीएम निर्मल उपाध्याय को सौंपी थी। एसडीएम उपाध्याय ने15 दिनों तक राजवाड़ा पर रहकर चारों तरफ की बिल्डिंग पर एक जैसा कलर करवाया था। सालों बाद ऐसा काम महापौर ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड पर यह काम शुरू करवराया है। आज भी कलेक्टर के रुप में मोहंती का कार्यकाल इस मायने में यादगार बन गया है। उन्होंने राजवाड़ा चौक में चारों और बिल्डिंगों में एकरुपता लाने के लिए सभी कारोबारियों को तैयार किया गया था।