स्वतंत्र समय, भोपाल
पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) ने गुरुवार को संसद में मप्र के किसानों की मांग रखी। उन्होंने कहा-मप्र में मूंग का उत्पादन पिछले 5 साल में तेजी से बढ़ा है। सरकार किसानों द्वारा पैदा किए जाने वाले मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के माध्यम से करती है।
Digvijay Singh ने राज्यसभा में मांग की
इस साल मप्र में मूंग की फसल खरीदने के लिए जो पंजीयन किसानों द्वारा किए गए थे उनके लिये स्लॉट बुकिंग जून के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ करके अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की थी। उन्होंने कहा-विगत वर्ष किसानों से प्रति हेक्टेयर16 क्विंटल की खरीदी सरकार द्वारा की गई थी, जिसे इस साल प्रति हेक्टेअर 8 क्विंटल कर दिया गया। किसानों द्वारा धरना, प्रदर्शन करने के बाद इसे बढ़ाकर 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर किया गया। अधिकतर समय सर्वर डाउन, तकनीकी खराबी या किसी अन्य वजह से पोर्टल बंद रहा तथा अधिकांश किसान अपनी मूँग की फसल को बेचने के लिये स्लॉट बुक नही कर पाये। इसी बीच 22 जुलाई को किसानों के लिये आनलॉइन स्लॉट की बुकिंग अचानक बंद कर दी गई, जिससे हजारों किसान स्लॉट बुकिंग से वंचित रह गए। जिन किसानों ने अपना स्लॉट बुक करा दिया था उनको भी या तो बारदान समाप्त होने की बात कही जा रही है या फिर उनकी फसल की तुलाई नही हो पा रही है। गोदामों के सामने हजारों ट्रैक्टर-ट्रालियों की कतारें लगी हुईं हैं तथा बारिश की बजह से मंूग भीगने से वे अंगुरित हो रहेें हैं। अनुमानित उत्पादन का १८ प्रतिशत ही उपार्जन हो सका है।