Rajya Sabha Election: राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख हुई घोषित, जानें कब होगा नामांकन

Rajya Sabha Election: चुनाव आयोग ने 4 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली से तीन और सिक्किम से एक राज्यसभा सीट पर 19 जनवरी को चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का छह साल का कार्यकाल अगले साल 27 जनवरी को, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

चुनाव आयोग के कहा कि 19 जनवरी को होंगे

चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक चार रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव 19 जनवरी को होंगे। नामांकन प्रक्रिया दो जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी और नौ जनवरी पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को राज्यसभा में तीन सीटें आवंटित की गई हैं।

ये है राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि चार रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव 19 जनवरी (शुक्रवार) को होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही दो जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नौ जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। स्थापित परंपरा के अनुसार, मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतगणना शाम 5 बजे से शुरू होगी।