राकेश रोशन ने घर,गाड़ी,ऑफिस सब रखा गिरवी, ऐसे किया था बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च

बालीवुड के दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन ने हाल ही में एक इंटरव्यु के दौरान ऋतिक रोशन के करियर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। सुनैना ने बताया कि पापा राकेश रोशन ने भाई ऋतिक रोशन को लॉन्च करने के लिए घर, गाड़ी, ऑफिस सब रखा गिरवी रख दिया था।

बेटे के लिए कर्ज में डूबे थे राकेश रोशनपापा पूरी तरह से कर्ज़ में डूब गए थे। पिता राकेश ने परिवार के लिए बहुत सेक्रिफाइस किए। जब वे एक्टिंग से डायरेक्शन में आए तब फिल्ममेकर ने खुद का प्रोडक्शन हाउस का एक बड़ा ब्रैंड बनाया। जो वक्त के साथ कामयाब भी हुआ। फिल्म कहो ना प्यार है और खुदगर्ज के दौरान तो राकेश रोशन ने काफी बड़े-बड़े रिस्क लिए जो हर बार सक्सेसफुल साबित हुए।

सुनैना रोशन ने छोड़ी शराबडायरेक्टर के तौर पर राकेश रोशन मे आर्थिक रुप से काफी संघर्ष किया। फिर दोनो भाई बहन ने अपने करियर की शुरुआत की। बातचीत के दौरान सुनैना रोशन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासा करते हुए कहा कि एक समय उन्हे शराब की तल लगी हुई थी। उनके लिए शराब छोड़ना आसान नहीं था। शराब की लत ने उन्हे रिहेब सेंटर तक पहुंचा दिया था। परिवार ने उन्हे पैसे देना तक बंद कर दिये थे। लेकिन परिवार की मदद से सुनैना ने अपनी लाइफ को बदला। इसके साथ ही कुछ प्रोफेशनल हेल्प भी ली।