Raksha Bandhan 2025: भद्रा दोष से मुक्त रहेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Raksha Bandhan 2025: सावन का पावन महीना पूरे भक्तिभाव के साथ चल रहा है। इस दौरान आने वाला सबसे प्रमुख और भावनात्मक पर्व रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक होता है। इस वर्ष रक्षाबंधन 2025 को लेकर लोगों में संशय है कि यह 8 अगस्त को मनाया जाएगा या 9 अगस्त को। हिन्दू पंचांग के अनुसार राखी बांधने का शुभ दिन 9 अगस्त, शनिवार को रहेगा, क्योंकि पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय में प्रभाव रहेगा।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त कब है?

इस बार का रक्षाबंधन बेहद शुभ संयोग लेकर आया है। 9 अगस्त को पूरे दिन राखी बांधने के लिए शुभ समय रहेगा। पंचांग के अनुसार, इस दिन कोई भद्रा नहीं है, जिससे दिन भर बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। रक्षाबंधन पर इस तरह का संयोग कम ही देखने को मिलता है, जब दिन भर का समय अनुकूल और शुभ होता है।

रक्षाबंधन पर विशेष ज्योतिषीय योग बन रहा है:

रक्षाबंधन 2025 पर ग्रह-नक्षत्रों का विशेष मेल भी बन रहा है, जो इस त्योहार को और भी पावन बनाएगा। 9 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ श्रवण नक्षत्र रहेगा। साथ ही सौभाग्य योग और बव करण का भी संयोग बन रहा है, जो दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा। सौभाग्य योग 10 अगस्त की सुबह 2:15 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह संयोग बहन-भाई के रिश्ते में सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है।

राहुकाल का समय – कब न बांधे राखी?

रक्षाबंधन के दिन कुछ समय ऐसा भी होता है जब राखी बांधना वर्जित माना जाता है। 9 अगस्त शनिवार को राहुकाल सुबह 9:07 बजे से शुरू होकर 10:47 बजे तक रहेगा। इस दौरान राखी बांधने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि राहुकाल में किए गए शुभ कार्यों का फल बाधित हो सकता है। इससे पहले या बाद का समय शुभ रहेगा।

8 या 9 अगस्त को राखी – किस दिन सही रहेगा?

हालांकि पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की रात 1:24 बजे से ही प्रारंभ हो जाएगी, लेकिन चूंकि यह तिथि 9 अगस्त को सूर्योदय में उपस्थित रहेगी, इसीलिए धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को ही मनाया जाना उचित होगा।

राखी उतारने का नियम क्या है?

राखी को बांधने की विधि तो शास्त्रों में स्पष्ट रूप से बताई गई है, लेकिन राखी को कब हटाया जाए, इस पर कोई विशेष धार्मिक निर्देश नहीं मिलता। परंपरा के अनुसार, कई लोग राखी को जन्माष्टमी के दिन या कुछ दिन बाद तक पहनते हैं। कुछ लोग तो पूरे वर्ष इसे कलाई में बांधकर रखते हैं। यह श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है।

क्या 18 अगस्त को राखी बांध सकते हैं?

जिन लोगों की किसी कारणवश 9 अगस्त को राखी बांधने की स्थिति नहीं बन पाती, वे सोचते हैं कि क्या 18 अगस्त को राखी बांधी जा सकती है? बता दें कि 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन कुछ परिवारों में परंपरा होती है कि रक्षा सूत्र या राखी का दोबारा प्रयोग किया जाता है या प्रतीकात्मक तौर पर बांधा जाता है। धार्मिक रूप से इसकी मनाही नहीं है, लेकिन यह मुख्य तिथि नहीं मानी जाती। फिर भी, अगर बहन-भाई के बीच प्रेम की भावना बनी हुई है, तो यह भी एक सुंदर अवसर हो सकता है।

इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को शुभ संयोगों के बीच मनाया जाएगा। दिन भर राखी बांधने के लिए अनुकूल समय है, सिवाय राहुकाल के। जो लोग इस दिन राखी नहीं बांध पाते, वे श्रद्धा अनुसार जन्माष्टमी पर भी यह रस्म निभा सकते हैं।