बागेश्वर धाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के समर्थन में निकाली रैली और सौपा ज्ञापन, श्याम मानव का किया दहन पुतला


बागेश्वर धाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उठ रहे सवालों पर उनके समर्थकों ने रैली निकली,यही नही श्याम मानव के पुतले का दहन भी किया गया

पवन पाठक/पन्ना- बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर अंधविश्वास फैलाने जैसे तमाम आरोपों के बाद उनके समर्थकों पर गुस्सा है आज पन्ना में भी उनके समर्थकों आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में रैली निकाली और नारेबाजी की उनके समर्थक गांधी चौक पहुंचे और आरोप लगाने वाले श्याम मानव का पुतला दहन किया कहा कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ,अपनी सिद्धियों के माध्यम से गरीब दुखी पीड़ित लोगों की सेवा करते हैं l वह किसी से एक पैसे भी नहीं मांगते ऐसे में उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप निरर्थक और झूठे हैं ऐसे लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित है अतः श्याम मानव सहित सभी उन लोगों को हिंदू सनातन संस्कृति पर कुठाराघात करने से बाज आना चाहिए l

पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थक श्री राम जानकी मंदिर में एकत्र हुए और अजय गढ़ चौराहा बड़ा बाजार बलदेव जी मंदिर कटरा मोहल्ला होते हुए पूरे नगर से रैली निकालते हुए नारेबाजी की और गांधी चौक पहुंचकर पुतला दहन किया इसके बाद रैली राम मंदिर में समाप्त हुई और सभी लोग एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल को धीरेंद्र शास्त्री जी के समर्थन में ज्ञापन सौंपा l

जो लोग भारतीय संस्कृति हिंदू धर्म के प्रतीकों पुराणों और ग्रंथों का अपमान कर रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही की जानी चाहिए l इस बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के समर्थक सतानंद गौतम ने कहा कि महाराज जी गरीब दुखी पीड़ित लोगों की सेवा करते हैं किसी से पैसे नहीं मांगते अपने स्थान में अन्य क्षेत्र चलाते हैं महाराज श्री लोगों भोजन कराते हैं तथा कष्ट हरण कर रहे l

ऐसे में उन्हें सनातन संस्कृति के विरोधी बदनाम करने में लगे हैं, जो उचित नहीं है और विरोधियों कि हम घोर निंदा करते हैंइस रैली में प्रमुख रूप से सतानंद गौतम नरेंद्र शुक्ला संजय सेठ शिवकुमार त्रिपाठी, तरुण पाठक,देवेंद्र बबलू यादव, अजय तिवारी,मोना शर्मा, दीपेश व्यास, रोहित अग्रवाल जीतू रैकवार सहित भारी संख्या में उम्र के समर्थकों ने रैली में हिस्सा लिया l