पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में ओबेदुल्लागंज में निकली रैली | ज्ञापन सौपकर की कार्यवाही की मांग

55
Rally held in Obaidullaganj in support of Pandit Dhirendra Krishna Shastri

मोहन योगी/ओबैदुल्लागंज-बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री खिलाफ श्याम मानव के बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने मंगलवार को नगर में रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में हिंदू संगठनों के सैकड़ों लोगों एकत्र होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसके बाद नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज किया कार्यकर्ताओं ने श्याम मानव पर कठोर कार्रवाई की मांग की


हिंदू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम की ओर से तहसीलदार रघुवीर मरावी ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि सनातन हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस, भगवत गीता हनुमान चालीसा आदि पर कोई टीका टिप्पणी करता है तो उस पर भी शीघ्र कठोर कार्यवाही हो। बागेश्वर धाम के महाराज पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ टिप्पणी करने वाले और उनको बदनाम करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही, होना चाहिए श्याम मानव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही मांगों पर विचार नहीं करने पर देश भर में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे