मोहम्मद जावेद/बनखेड़ी- क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित झिरपा रोड़ की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार नीरज तखरिया को ज्ञापन सौपा गया। यह ज्ञापन नगर व्यापारी संघ के अह्वान पर नगरवासियों ने दिया है। इसके पूर्व मांग को लेकर रामजानकी मंदिर से रैली प्रारंभ हुई। रैली में शामिल लोग हाथों में तख्ती थामें, ढोल की धुन पर तहसील कार्यालय पहुंचें। ज्ञापन के अनुसार फतेहपुर या पढ़रई से झिरपा रोड़ बनाने की मांग रखी गई। झिरपा रोड़ नही होने से वर्तमान में पिपरिया मटकुली होते हुए अतिरिक्त करीब 50 किमी की दूरी तय करने को मजबूर होते है। जबकि रोड़ बनने से झिरपा, तामिया, परासिया, छिंदवाड़ा, नागपुर, पचमढ़ी आदि स्थान तय करने के लिए समय, दूरी और लागत में कमी आएंगी। इस दौरान सभी वर्ग, जाति-समुदाय, राजनैतिक विचारधाराओं के लोगों मौजूद रहें।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष सुशीलकांत सोनी ने बताया झिरपा रोड़ बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। क्षेत्र में विकास होगा। बनखेड़ी से 8 किमी दूर स्थित महुआखेड़ा तक पक्का मार्ग। इसके बाद फतेहपुर होते हुए करीब 10 किमी सड़क निर्माण होना है। जबकि पढरई से यही रोड़ करीब 15 किमी तक बनाना होगा। 25 सालों से इस रोड़ निर्माण की मांग समय-समय पर उठाते आ रहे है। रोड़ निर्माण होने से नरसिंहपुर से आने वाले यात्रियों को भी लाभ प्राप्त होगा।