Ram Mandir Ayodhya : आज से अयोध्या में शुरू होगा 7 दिन का अनुष्ठान, होगी ये विशेष पूजा, 22 जनवरी को होगा मूर्ति प्रवेश

Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। इसी के चलते आज से विशेष पूजन शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दें दोपहर डेढ़ बजे यजमान डॉ. अनिल मिश्र के दशविधि स्नान से अनुष्ठान आरंभ होगा। इसके अलावा अगर बात करें पूजन कि तो प्रतिमा निर्माण स्थल पर कर्मकुटी का पूजन होगा। शाम को प्रतिमा निर्माण स्थल विवेक सृष्टि में हवन होगा।

हालांकि मंगलवार से लेकर 22 जनवरी सोमवार तक प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान होंगे, जिसकी पूरी जानकारी सामने आई है। सीधे तौर पर करें कि अब लोगों के इंतजार का अंत हुआ है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि शुरू हो रही है। इसके बाद 17 जनवरी को मूर्ति को मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। इसके बाद हर दिन एक अधिवासिक अनुष्ठान होगा। जिसमें, जल, औषधि, गंध, घी, धान्य, शक्कर, पुष्प आदि शामिल हैं।

राम मंदिर के भूतल पर 14 में से 11 स्वर्ण मंडित कपाट लगा दिए गए। इसमें मुख्यद्वार भी शामिल है। मंदिर के गर्भगृह में कपाट लग गए। इसके अतिरिक्त सिंहद्वार पर चार पल्ले का कपाट लगाया गया। सभी पर सोना जड़ा है। कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक सभी कपाट लग जाएंगे। पूजन में किसी भी तरह का विघ्न नहीं होगा।

द्वादश अधिवास प्रोटोकॉल इस प्रकार होंगे

A- 16 जनवरी: प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन
B- 17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश
C- 18 जनवरी (शाम): तीर्थ पूजन, जल यात्रा, और गंधाधिवास
D- 19 जनवरी (सुबह): औषधिधिवास, केसराधिवास, घृतधिवास
E- 19 जनवरी (शाम): धान्यधिवास
F- 20 जनवरी (सुबह): शर्कराधिवास, फलाधिवास
G- 20 जनवरी (शाम): पुष्पाधिवास
H- 21 जनवरी (सुबह): मध्याधिवास
I- 21 जनवरी (शाम): शैयाधिवास