Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दीपों से जगमगाई अयोध्या, रोशनी से सजा राम मंदिर

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव आज हुआ है। अयोध्या में यह अनुष्ठान 6 दिन से चल रहा था। जिसको आज अंतिम रूप दिया गया। पूजा में पीएम मोदी सहित 6 यजमान और मोहन भागवत शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक बता दे 51 इंच की नई मूर्ति पिछले सप्ताह ही मंदिर में रखी गई है। लेकिन आज मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री ने निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंद गिरी के हाथ से जल पीकर 11 दिन का उपवास खोला।

वहीं अब हाल ही में अयोध्या नगरी में दीपोत्सव मनाया गया। अयोध्या राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही बहुत दीपोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दीपक जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की। अब यहां की पहली झलक सामने आ गई है। पूरी अयोध्या नगरी दीपक से जगमग नजर आ रही है।

गौरतलब है कि की सरकार के आवाहन पर अयोध्या के साथ-साथ सभी ने अपने गांव मकानों दुकानों पर राम ज्योति प्रज्वलित की और अपने घरों अपने मोहल्ले को दीपक से रोशन किया। प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद ही राम ज्योति जलाकर सभी ने दीवाली मनाई और इस दिव्यतम का दीदार बड़ा ही सुंदर रहा। रामलला, राम की पैड़ी, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, लता मंगेशकर चौक, मणिराम दास छावनी समेत 100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए गए।