Ram Mandir Live: अयोध्या में रामलला हुए विराजमान, PM मोदी ने पूजा कर खोली आंख से पट्टी, करें प्रथम दर्शन

Ayodhya Ram Mandir Live: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। श्रीराम के पहले दर्शन हो गए हैं। इससे पहले, मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। प्रधानमंत्री ने खुद ही रामलला की आंखों से पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजा की। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उनके हाथों में धनुष-बाण हैं और वे बहुत सुंदर दिख रहे हैं।

 

आज, अयोध्या विशाल है और रामधुन से गूंज रही है। देश और विदेश से कई अतिथि इस महत्वपूर्ण घड़ी में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंच गए है। आज अयोध्या के नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह देखा जा रहा है। बस अब कुछ ही देर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी जिसका इंतजार सदियों से किया जा रहा था वो वक़्त आज आ गया है।