Ram Mandir Pran Pratishtha: लोगों में बढ़ा रामलला की तस्वीर के टैटू का क्रेज, इस युवक ने बनवाई श्री राम की प्रतिमा, देखें तस्वीरें

Ram Mandir Pran Pratishtha: आज का दिन सभी देशवासियों के लिए बहुत ही खास है। सोमवार यानी आज अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से हर हिंदू में खुशी की लहर छा गई है। लोग भगवा ध्वज लहराकर इसके अलावा जय जय श्री राम के जयकारे लगाकर साथ ही भजन संध्या और कीर्तन कर इस दिन को और भी खास बना रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में शहर के युवकों के बीच श्री राम के टैटू का क्रेज देखने को मिल रहा है। कई लोग श्री राम के नाम के अलग-अलग टैटू बनवा रहे हैं। वही एक युवक ने अयोध्या के मंदिर में प्रतिष्ठित रामलला की मूर्ति का हूबहू टैटू अपनी पीठ पर बनवाया है। जानकारी के मुताबिक बता दें इसे बनाने के लिए टैटू आर्टिस्ट को 5 दिन का समय लगा है और यह टैटू परमानेंट है।

naidunia_image

यानी देखा जाए तो यह टैटू जिंदगी भर के लिए उनकी पीठ पर रहेगा। बता दे इस टैटू को कलाकार माही पाटीदार ने बनाया है। टैटू बनवाने वाले शिशिर सोनी ने बताया कि 4 साल पहले जब अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने की पहली ईंट रखी गई थी, तब मैंने श्री राम का नाम अपने शरीर पर लिखवाया था और तभी से मेने सोच लिया था कि जब मंदिर बन जाएगा और जब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी तब इस आकृति का टैटू में अपने शरीर पर बनवाऊंगा। वहीं अब इस समय भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इसके उपलक्ष में उन्होंने अपने शरीर पर टैटू बनवा लिया है और आज उनका सपना भी पूरा हो गया है।

जानकारी के लिए बता दे शहर के टैटू कलाकार माही पाटीदार पिछले 10 सालों से टैटू बनाने का काम कर रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी भी इस काम को करने में उनका हाथ बटाती है। दोनों ही कलाकारों ने टैटू के क्षेत्र में कई पुरस्कार भी जीते हैं। वही माही का कहना है कि हम श्री राम का टैटू बनाने के लिए लोगों को 70% का डिस्काउंट भी दे रहे हैं। यह हमारे यहां काफी अनोखी पहल चल रही है। साथ ही अयोध्या का राम मंदिर और श्री राम की प्रतिकृति को लोग बहुत ही ज्यादा बनवा रहे हैं।