Ram Mandir : भक्तों के लिए खुला राम का दरबार, पहले दिन आंकड़ा 3 लाख के पार, दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब

Ram Mandir : अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव कर ही समाप्त हुआ है। ऐसे में आम जनता को दर्शन के लिए आज से मौका मिला है। इसी के चलते अयोध्या में रामलाल के परिसर में लाखों श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है। भीड़ को देखने के बाद सभी की आंखें खुली की खुली रह गई है। दरअसल, इतनी भीड़ पहले ही दिन यह बहुत ही चौका देने वाली बात है।

जानकारी के मुताबिक बता दे अयोध्या में भीड़ को देखकर सभी इसलिए भी हैरान हो रहे हैं क्योंकि यहां पहले ही दिन लगभग 3 लाख के पर दर्शनार्थी श्री राम के दर्शन के लिए आए हैं। हालांकि कई ऐसे राम भक्त भी है जो कि इतनी भीड़ में सुरक्षा नियम तोड़ते हुए मंदिर परिसर में घुस गए तो कई श्रद्धालु धक्का मुक्की करते हुए भगवान राम के दर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है और इसी बीच प्रशासन ने भी लोगों से यह अपील की है कि वह ऐसा ना करें और शांति बनाए रखें। कुछ दिन भीड़ के चलते मंदिर में जाने से परहेज करें।

खास बात तो यह है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देश भर से कई अलग-अलग श्रद्धालु आए थे और मंदिर को रोशनी से जगमग किया गया था। आसमान में पटाखे की लहर देखने को मिली। मानो जैसे दिवाली आ गई हो। हालांकि लोगों ने इस समारोह को दिवाली का उत्सव ही समझ कर मनाया हैं। वही भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति की स्थापना इतनी अच्छे तरीके से की गई कि हर कोई उसे देखकर भावुक हो गया।